चंदौली- जनपद के इस गाँव में संदिग्ध परिस्थिति में पंखे की कुंडी से लटकता मिला रेलकर्मी का शव,मिला सुसाइड नोट,किया था परिवार वालों को बर्बाद करने का जिक्र,

चंदौली जनपद के इस गाँव में संदिग्ध परिस्थिति में पंखे की कुंडी से लटकता मिला रेलकर्मी का शव,मिला सुसाइड नोट,किया था परिवार वालों को बर्बाद करने का जिक्र,

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चंदौली /पीडीडीयू नगर- कोतवाली के भोजपुर गांव में बुधवार को रेल कर्मी जयकुमार बारी (40) का पंखे की कुंडी से लटका शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव के पास सुसाइड नोट मिला, इसमें उसने पारिवारिक कलह का जिक्र किया है। उसने नोट में कहा इसका हिसाब पूरे खानदान को बर्बाद करके लूंगा।
परिजनों की मानें तो बेटा अक्षय सुबह अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। उसके पिता दूसरे कमरे में थे। कुछ ही देर में चीखने की आवाज आई तो देखा पिता का शव पंखे की कुंडी पर तौलिए के सहारे लटका है। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और शव को नीचे उतारा। शव से कुछ दूर एक चौकी पर सुसाइड नोट मिला। चौकी प्रभारी जलीलपुर धनराज सिंह ने कहा कि सुसाइड नोट मिला है, जांच की जा रही है।

------------------
पत्नी दो माह से रह रही मायके
भोजपुर गांव निवासी जयकुमार बारी को पिता के स्वर्गीय होने के बाद रेलवे में मृतक आश्रित इलेक्ट्रिशियन पद पर नौकरी मिली थी। कई महीनों से किसी बात को लेकर परिवार में आए दिन तू तू-मैं मैं होती थी। गृह कलह से ऊबकर पत्नी रीना देवी दो माह से छोटे बेटे उत्कृष्ट के साथ मायके में रह रही थी। जय कुमार मां व बड़े बेटे अक्षय के साथ रह रहा था। पत्नी के चले जाने से वह परेशान चल रहा था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जयकुमार परिवार में एकलौता कमाऊ बेटा था। बेटे की मौत के बाद मां का रो रोकर बुरा हाल है, वह शव के साथ लिपट कर कभी रोती तो कभी बेहोश हो जाती। मौके पर जुटी भीड़ की आंखें भी यह ?2;श्य देखकर नम हो गई। वहीं बेटा अक्षय भी अपने पिता की मौत से बदहवास हो गया। वह शव से लिपटकर रोता रहा। घटना की सूचना पुलिस कर्मियों ने उसकी पत्नी को दी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।