चकिया-जिला संयुक्त चिकित्सालय में अचानक पहुंचे डीएम और एसपी,ली जानकारियां, व्यवस्था सही होने पर बोले, वेरी गुड

चकिया-जिला संयुक्त चिकित्सालय में अचानक पहुंचे डीएम और एसपी,ली जानकारियां, व्यवस्था सही होने पर बोले, वेरी गुड

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली /चकिया- जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और लगातार लोग इससे संक्रमित होते जा रहे हैं और लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है तथा उनका समय से इलाज किया जा रहा है और उनको 14 दिन तक बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है और उनके संपर्क में भी आए लोगों का जांच पड़ताल किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस संक्रमण से संक्रमित मरीजों का इलाज करने के दौरान अब डॉक्टर तथा नर्स भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। आपको बता दें कि चकिया नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में तीन कर्मचारी इस संक्रमण की चपेट में आए और संक्रमित हो गए हैं और उनको पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित अस्पताल में रखा गया है और उनका इलाज किया जा रहा है । जनपद में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए अधिकारी भी चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं और लगातार जनपद में भ्रमण कर जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं और उसी क्रम में आज जनपद भ्रमण के दौरान चकिया नगर में अचानक पहुंचे डीएम नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वही व्यवस्थाएं सही होने पर तथा किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होने पर एसपी हेमंत कुटियाल ने अस्पताल के डॉक्टरों तथा कर्मचारियों को वेरी गुड बोला। और वही आपको बता दें कि जहां डीएम और एसपी जिला संयुक्त चिकित्सालय में निरीक्षण करने पहुंचे थे उस दौरान सीएमएस उषा यादव मौके से गायब रही। उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महिला अस्पताल पर पहुंचकर भी सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया और अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मचारियों से बातचीत किया उन्होंने बताया कि अगर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या समस्या होता है तो आप तुरंत हमें सूचित करें। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारियों को चेताया भी किस अस्पताल में आए हुए सभी मरीजों का सही से इलाज होना चाहिए किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए और अगर किसी द्वारा लापरवाही किया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा, सीओ जगत राम कनौजिया कोतवाल मोहम्मद रहमतुल्लाह खान एसआई राज कुमार शुक्ला, कोरोना प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सुजीत कुमार पटेल सहित तमाम चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे।