पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक की शिकायत थानें मे कि, विधायक ने कहा कडी कार्यवाही हो

कोरिया 23 जुलाई। जिले मे एक समय एसा भी था कि जब भाजपा के तीनों विधियक हुआ करते थे, और राज्य मे उनही के पक्ष की सरकार भी थी। किन्तु बिते चुनाव मे समय बदला या हूं कहें की नाराज मतदाताओं ने राज्य सहित जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र मे भूचाल मचा दिया जिसका नतीजा रहा की कभी भाजपा के तीनों विधायक थे तो अब कांग्रेस के तीनों विधायक है। इसी कडी मे मनेन्द्रगढ़ मे पक्ष व विपक्ष मे कडी टकरार हो रही है, मामले थानें तक पहुंच जा रहे है, लेकिन न्याय विभाग राज्य मे सत्ता पर काबिज कांग्रेस के विधायकों व अन्य कांग्रेस के पदाधिकारियों की बाते सुनी जा रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण बैकुण्ठपुर मे भी देखा जा चूका है। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र मे विधियकों की जीत से कांग्रेस पार्टी मे सबसे ज्यादा कांग्रेस जिला अध्यक्ष फुले हुऐ है, फुले भी क्यों नहीं उनके ही कार्यकाल मे कोरिया के तीनों सीटों मे कांग्रेस का कब्जा है। अभी हाल ही मे मनेंद्रगढ़ विधानसभा का मामला सामने आया है जिसमे सोशल साईट के माध्यम से गलत अफवाह फैलाने व छवि धूमिल करने के आरोप में पूर्व विधायक श्याम विहारी जायसवाल ने वर्तमान विधायक डॉ विनय जायसवाल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने चिरिमिरी थाने में शिकायत पत्र सौपा हैं। जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के विधायक विनय जायसवाल के द्वारा सोशल साईट फेसबुक में अपनी आईडी से शीर्षक कल पूर्व विधायक जी के साथ आज कोरोना पोजेटिव हुए व्यक्ति का पूरे हल्दीबाड़ी में व्यापारी बंधुओं से लॉक डाउन के सहानभूति के लिए घूमना सही है? टेस्ट रिपोर्ट आने से पहले घर से निकलना उचित है क्या? पोस्ट किया था कि पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने पत्र में लिखा है कि दिनांक 20/07/2020 को चिरमिरी हल्दीबाड़ी में व्यापारियों व सब्जी विक्रेताओं के द्वारा विधायक व प्रशासन द्वारा उनकी आयोजित बैठक में उनकी बातों को न सुनने के कारण मुझे अवगत कराया गया। जिस पर मै स्वयं व पूर्व महापौर डम्बरू बेहरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रघुनंदन यादव, प्रदीप सलूजा, सभाशंकर गौड, पार्षद बबलू डे, मनदीप गिरी, चंदन गुप्ता के साथ व्यापारियों व सब्जी विक्रेताओं से मिलने पहुंचा था। विधायक विनय जायसवाल जी के द्वारा सोशल साईट पर उपरोक्त कथन अनुसार मेरे साथ कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति हल्दीबाड़ी में घूमा है, मैने मेरे साथ रहे लोगों के नाम बताया है उनमें से यदि किसी को कोरोना निकला ही नही है। इस कोरोना महामारी काल में विधायक विनय जायसवाल के द्वारा झूठी अफवाह फैलाने और मेरी छवि को धूमिल करने का कार्य किया गया है। जिस पर मामला पंजीबद्ध करते हुए कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही करें। पूर्व विधायक श्याम बिहारी जाायसवाल के द्वारा की गई। विधायक विनय जायसवाल के खिलाफ शिकायत पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष को तत्काल संज्ञान मे लेकर गलत करनें वाले के खिलाफ कार्यवाही करानी चाहिए, चाहे वह पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल हो या फिर कांग्रेस के विधायक विनय जायसवाल ही क्यों न हो, क्योकि कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर नें स्यवं कहा है कि अभी जिला अध्यक्ष मै हूं तीनों विधायकों के विषस मे समस्त जानकारी रखना एक जिला अध्यक्ष होनें के कारण मेरा दाइत्व बनाता है, एवं विधायकों के उपर होनें वाले आरोप प्रत्यारोप, झूठी अफवाह जैसे कई मामलो पर हस्ताक्षेप करने का हक है मुझे, मै पहले भी निष्पक्ष कार्य करता था और अब भी जिला अध्यक्ष के पद पर होनें के बाद भी निष्पक्ष कार्य करुंगा यदि हमारे विपक्ष के लोग गलत किए है तो उनके उपर कानुनी कार्यवाही होगी इतना ही नहीं यदि हमारे पार्टी के विधायक या सदस्य भी गलती करते है तो कानुनी कार्यवाही कराई जाएगी इस बात मे कोई दो राय नहीं है। अब देखना यह होगा की क्या कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा किए गए शिकायत पर विधायक विनय जायसवाल के खिलाफ एफ आईआर दर्ज कराकर कडी कार्यवाही कराते है या, अपने सत्ता शासन व पद के पावर से मामले को लिपापोती कर दी जाएगी। जिले मे 144 धारा लागु है, एवं एक सम्मानिय व्यक्ति के खिलाफ इस तरह से सार्वजनिक तौर पर आरोप लगाना कोरोना महामारी के दौरान जिला अध्यक्ष के कहे अनुसार 188, 271 व 272 के तहत कार्यवाही होता है, जो गलती किया है उसे इस भीषण महामारी मे अफवाह फैलाने पर कार्यवाही तो होगी ही अन्यथ पार्टी का नाम खराब होगा और जिला अध्यक्ष मै हूं तो आला कमान को जवाम भी मुझे ही देना होगा। अब देखना लाजमी है कि अध्यक्ष महोदय अपनी बातों पर कायम है या फिर यह बातें सिर्फ बातें ही है।