विद्युत विभाग की लापरवाही से टूटकर गिरे तार में फंसकर गई एक गाय की जान

खबर यूपी के अमेठी से है जहां विद्युत विभाग की लापरवाही से टूटकर गिरे विद्युत तार से उधर से गुजर रही एक गाय छू गई और करेंट लगने से उसकी जान चली गई।

मामला मुसाफिरखाना कोतवाली के गाजनपुर दुवरिया का है। गांव में 40 साल पहले विद्युतीकरण हुआ था जिसका तार एकदम से जर्जर हो चुका है और आए दिन कहीं न कहीं तार टूटने की घटना हुआ करती है। गांव के अंदर बने खडंजे के बगल में गड़े हुए विद्युत पोल का तार रात में टूटकर गिर गया जिसकी चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार इस घटना की सूचना विभागीय एसडीओ व जे ई को कई बार फोन कर देना चाहा लेकिन किसी ने फोन उठाया नहीं। लगातार फोन करते रहने से एसडीओ का फोन उठा तो घटना कि जानकारी दी गई तब कहीं जाकर आपूर्ति बन्द हुई।

ग्रामीणों का आरोप है कि 40 साल से इसी जर्जर तार के सहारे आपूर्ति की जा रही है जो आए दिन टूटता रहता है और हर 2 -4 फिट की दूरी पर तार को जोड़कर काम चलाया जा रहा है। कई बार विभाग में शिकायत की गई लेकिन विभाग कुंभकर्ण की नींद सोया हुआ है जिससे आगे भी हादसे होते रहने की पूरी उम्मीद बंधी हुई है।

बाइट ग्रामीण

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट