सिलेंडर में भीषण आग लगी,बड़ा हादसा टला।

शिवपुरी/पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा में मंगलवार रात करीब 8:30 बजे मस्तराम जाटव के घर खाना बनाते समय, बैकफायर के कारण सिलेंडर में अचानक आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी कि उनके द्वारा कंट्रोल नहीं हो पाई। जिससे पूरे गाँव के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने दहशत में आकर अपने-अपने घर खाली कर दिये और सारा गाँव खाली हो गया। आनन फानन में डायल 100 को इसकी सूचना दी गयी एवं फायर बिग्रेड से संपर्क किया गया। उसके बाद तुरंत पुलिस ने आकर जांच की गई एवं फायर बिग्रेड के शिवपुरी से आने में ज्यादा समय होने पर सिलेंडर में आग करीब दो घंटे तक जलती रही। आग लगने से दो बोरी गेंहू एवं कपड़े जल कर राख हो गए। सिलेंडर पूरा भरा होने से बड़ा हादसा हो सकता था। फायर बिग्रेड एवं पुलिस प्रशासन ने अपनी जान की परवाह न करते हुए,बड़ा हादसा होने से बचाया एवं लोगों को सात्वना दी कि अब तुम खतरे से खाली हो। तब जाकर लोग अपने-अपने घरों में आये और चैन की सांस ली।