लायंस क्लब कुचामन सिटी ने ज़िला कलक्टर के मुख्य आतिथ्य में लगाये पेड़

लायंस क्लब कुचामन सिटी ने मनाया वन-महोत्सव

सावन माह के उजियारे पक्ष का प्रथम दिवस पर्यावरण प्रेमी नव पद स्थापित जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी की प्रेरणा से लायंस क्लब द्वारा अभिनव सौगात के साथ आया।

ज़िला कलक्टर के मुख्य आतिथ्य में लगाये 125 पेड़

क्लब अध्यक्ष लायन श्याम सुंदर सैनी ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह लायंस क्लब के वृहद वृक्षारोपण अभियान का आगाज आज वन महोत्सव मना कर किया गया । कुचामन विकास समिति द्वारा संचालित एच.पी. काबरा गर्ल्स कॉलेज के विशाल परिसर में आज वन महोत्सव की बेला में असीम उत्साह, उमंग और उल्लास का वातावरण रहा। इसके पूर्व जिला कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों का लायंस क्लब सदस्यों द्वारा कॉलेज के मुख्य द्वार से बैंड बाजे की मधुर स्वर लहरियों से संगीतमय आगवानी की गई, परिसर के प्रवेश मार्ग पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा पर्यावरण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश दिए एवं अतिथियों पर फूल बरसाकर स्वागत किए जाने से सभी लोग हर्षोल्लासित थे। अनुपम स्वागत के बीच जिला कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार साहब, जिला वन अधिकारी, नगर पालिका आयुक्त आदि सभी अधिकारियों ने सुरक्षित चारदीवारी के बीच पौधरोपण किया। इस कार्य क्रम से पूर्व उपखण्ड कार्यालय मे भी क्लब के तत्वावधान मे 11 बडी साईज के पौधे लगाये गये। क्लब सचिव लायन हेमराज पारीक ने बताया कि आज इस अवसर पर संपूर्ण परिसर में 25 अशोक के वृक्ष तथा 100 नीम एवं अन्य वृक्ष वन विभाग कुचामन सिटी के सहयोग से लगाए गए, सभी पौधे 5 फुट से बडी साईज के थे। वृक्षारोपण के पश्चात परिसर में ही स्थित एल.एन. ऑडिटोरियम में संक्षिप्त प्रेरणा एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब अध्यक्ष लायन श्याम सुंदर सैनी, मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी, एसडीएम बाबूलाल जाट, अतिरिक्त जिला वन अधिकारी आनंद कुमार चौधरी, ओमप्रकाश काबरा, क्लब सचिव लायन हेमराज पारीक, कार्यक्रम संयोजक लायन श्यामसुंदर मंत्री आदि मंचासीन रहे। क्लब अध्यक्ष सैनी ने स्वागत उदबोधन दिया। जिला कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि वृक्ष लगाने के साथ उनकी पूरी परवरिश करना महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर छात्रा में एक असीम शक्ति है, वे अपनी शक्ति पहचाने तथा एक लक्ष्य को निर्धारित कर उसे प्राप्त करने में अपनी पूरी क्षमताएँ लगाएं। जिला कलेक्टर ने लायंस क्लब के सेवा कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा कुचामन विकास समिति द्वारा संचालित निशुल्क छात्रा उच्च शिक्षण परियोजना की अत्यंत सराहना करते हुए कुचामन नगर की आपसी मेलजोल, सहचर एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की सेवा भावना की भी तारीफ की। कार्यक्रम संयोजक लायन श्यामसुंदर मंत्री ने कुचामन पधारने हेतु जिला कलेक्टर का आभार प्रकट किया तथा उन्होंने एच.पी.काबरा गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं का रंगोली, मानव श्रृंखला, तिलक करने के अलावा प्रत्येक दो छात्राओं द्वारा एक पेड़ के परवरिश की जिम्मेदारी लेने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन लायन सुभाष रांवका ने किया। इस अवसर पर लायन श्याम सुंदर सैनी, लायन हेमराज पारीक, लायन श्यामसुंदर मंत्री, लायन सुभाष रावका, लायन नरेंद्र शर्मा, लायन विकास राजोरिया, लायन अशोक काला, लायन रतन प्रधान, लायन महेश रामचंद्रका, लायन आशीष मंत्री, लायन संजय रावका, लायन श्यामसुंदर खोखरिया, लायन आशीष अग्रवाल, लायन मुकेश डालूका, लायन नवदीप खोखरिया, लायन सुमित सोमानी, नगरपालिका आयुक्त श्रवण राम चौधरी, कुचामन विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा, कार्यकारी अध्यक्ष नटवरलाल वक्ता, सचिव बनवारीलाल मोर, गौशाला अध्यक्ष नंदकिशोर बिरला, कुचामन कालेज सचिव शिव कुमार अग्रवाल, सरपंच देवीलाल दादरवाल, सुतेनद्र सारस्वत, जैन सोशल ग्रुप अध्यक्ष सचिन गंगवाल, कुचामन कालेज प्रिंसिपल यू.एस.एस. श्रीवास्तव, B.Ed कॉलेज प्रिंसिपल राजेश शर्मा, सहायक वन संरक्षक आनन्द कुमार, क्षैत्रीय वन अधिकारी ज्ञानाराम, सहायक वनपाल ओमप्रकाश सहित नगर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही कॉलेज स्टाफ व वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।