अपना समाज 2018 ग्रुप की पर्यावरण सरंक्षण की सार्थक पहल

सोसियल मीडिया ग्रुप के सदस्यो ने आज लगाए 551 पौधे।

*पेड़ लगाकर उनकी सार संभाल करना हर वर्ग के लिए लाभदायक कदम*

सोसायल मीडिया ग्रुप के संदेश से ग्रुप के सभी सदस्यों ने लगाए पौधे

सावन माह की अमावस्या नागौर जिले के कुचामन सिटी में हर बार एक विशाल मेला लगता है जिसमें आसपास के करीब 40 गांव के हजारो लोग इस मेले में शरीक होते हैं लेकिन इस बार कोरोना की वजह से यह मेला स्थगित कर दिया गया। लेकिन पर्यावरण बचाओ पेड़ लगाओ ताकि हरियाली को और अधिक बढ़ाने के लिए कुमावत समाज के सोशल मीडिया के एक ग्रुप "अपना समाज 2018" ने यह तय किया है कि ग्रुप के सभी सदस्य इस बार अपने अपने घरों, खेतों में और सार्वजनिक जगह पर पेड़ लगाएंगे, ताकि हमारे आसपास का क्षेत्र हरियाली से भरपूर हो जाए और उसका फायदा प्रत्येक वर्ग को मिले। पेड़ हमारे जीवन रक्षक है, इनकी रक्षा करना व सुरक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए, इसी उद्देश्य को मध्य नजर रखते हुए सोशल मीडिया ग्रुप के प्रत्येक सदस्य ने आज सुबह से ही वृक्षारोपण करने की मुहिम शुरू कर दी, देखते ही देखते आसपास के क्षेत्र से लोगों ने खुशी मन से वृक्षारोपण शुरू कर दिया और प्रत्येक व्यक्ति ने उस पेड़ के साथ सेल्फी लेकर ग्रुप में शेयर भी की जिस से प्रेरित होकर शहर एवं आसपास के गांव के लोगों व प्रवासियों ने भी आज के दिन वृक्षारोपण करके इनकी सार संभाल व रक्षा की जिम्मेदारी ली। साथ ही ग्रुप के संदेश पर इन पेड़ पौधों की देखभाल करके अगले 1 वर्ष में पुनः इन पेड़ों के साथ सेल्फी लेकर भेजने की जिम्मेदारी भी सौंपी। आज दिन भर कुचामन और नावां, आसपास के क्षेत्रों सहित अन्य शहरों में भी में इस मुहिम को लेकर काफी चर्चा रही, और सभी ने सोशल मीडिया के शानदार सदुपयोग के लिए इस ग्रुप के सदस्यों की सराहना की। वर्तमान जीवन में सोशल मीडिया का सरात्मक उपयोग यदि इस प्रकार से किया जाए तो जीवन में प्रत्येक कार्य को प्रत्येक वर्ग के द्वारा धरातल पर काम करके उच्च के उच्च स्तर को प्राप्त किया जा सकता है। आज के दिन 551 पेड़ 1 दिन में लगाए गए जिससे हरियाली में काफी बढ़ोतरी होगी। ग्रुप द्वारा पेड़ लगाने के कार्य को लेकर ग्रुप के सभी सदस्यों में काफी जोश देखा गया । ग्रुप एडमिन रतन कुमावत ने बताया कि हमारा ग्रुप अपना समाज 2018 पहले भी ऐसे कई सामाजिक कार्य करता रहा है। इस ग्रुप द्वारा लोक डाउन के दौरान भी लोगो की मदद करना,रक्तदान शिविर का आयोजन करना आदि कार्य करता रहा है। आज भी ग्रुप के सभी सदस्यों ने जोश के साथ पेड़ लगाने का कार्य किया।इस मौके पर देवीलाल दादरवाल, किशनलाल पिपलोदा, राजकुमार, फौजी, महेश पिपलोदा, ओमप्रकाश कुमावत जन टीवी,बाबूलाल दुबल्दिया ,रमेश पिपलोदा,हंसराज आइथान, गोपाल सोकल,अर्जुन राम दादरवाल,राजेश पार्षद,गनपत कुशमीवाल, कमलेश कुमार, अनिल सिहोटा, डॉक्टर मालचंद खेताराम नोखवाल व समाज के सभी प्रबुद्धजनों ने इस मुहिम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।