महक कंसारा ने चित्रकला से कोरोना जागरूकता का संदेश 

डूंगरपुर।कोविड 19 कोरोना महामारी से जन जागरूकता अभियान में श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव के नेतृत्व में चल रहे कार्यक्रम के तहत अपनी पेंटिंग के माध्यम से महामारी के बचाव का संदेश दे रहे हैं। इसी तरह महक कंसारा पुत्री मनोज कंसारा ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से कोरोना से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान में अपना योगदान दे रही है।
कक्षा 11 वी छात्रा महक कंसारा व उसकी सहपाठि छात्राओ द्वारा रोजाना कोरोना जागरूकता की एक नई पेंटिंग बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड की जा रही है। उसने वोट्सप पर एक समूह बना कर अपने सभी सह पाठियो से इस महामारी के से जन जागरूकता के तहत पेंटिंग करवा रही है। श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव ने महक कंसारा की पेंटिंग की सराहना की ओर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही जिग्नेश वैष्णव ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत हर कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में योगदान दे रहा है प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है और आगे भी ऐसे ही निःस्वार्थ भाव से सेवा करते रहने का संकल्प लिया।