कुचामन गौशाला की नवीन कार्यकारणी का हुआ गठन

आज दिनांक 19 जुलाई 2020 को कुचामन गौशाला प्रांगण मंत्री गौशाला कार्यकारणी की साधारण सभा का आयोजन किया गया । इस सभा में समस्त गौशाला सदस्यों की उपस्तिथि रही। इस बैठक में सदस्यों के समक्ष वर्ष 2019/20 के वार्षिक आय व्यय के प्रतिवेदन रखे गये तथा अगले 3 वर्ष के लिए नयी कार्यकारणी के चुनाव की घोषणा की गयी। चुनाव के लिए डॉ वी के गुप्ता को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। आगामी त्रि वार्षिक सत्र हेतु सदन ने सर्वसम्मति एवं हर्ष ध्वनि के बीच पुनः वर्तमान अध्यक्ष नंदकिशोर जी बिड़ला, सचिव किशोर जी सेवदा, एवं कोषाध्यक्ष महावीरजी अग्रवाल को मनोनीत किया।