डोली में माता-पिता को बैठाकर कराए दर्शन*

डोली में माता-पिता को बैठाकर कराए दर्शन* चित्रकूट। 21 वीं सदी में वेद पुराण के अनुसार चल रहे कलयुग में भी श्रवण कुमार जैसे पुत्र हैं जो अपने माता पिता की इच्छापूरी करने लिए उन्हें डोली में बैठाकर अपने कंधे के सहारे तीर्थस्थलों के दर्शन करा रहे हैं। चित्रकूट के पड़ोसी जनपद कौशांबी निवासी सूबेदार राजपूत ने कुछ ऐसा ही कर सबको आश्चर्य में डाल दिया। वह पैदल यात्रा कर माता-पिता को भगवान कामदनाथ के दर्शन कराने के लिए चित्रकूट पहुंचे। माता-पिता को भगवान कामदनाथ के दर्शन भी कराय। जिस पर उसके कार्य की श्रद्धालुओं ने सराहना की। कौशांबी जिले के सिराथू के गाव हटवा रामपुर मंहुकी निवासी सूबेदार राजपूत अपने वृद्ध माता रामकली व पिता भीमसेन की इच्छा पूरी करने के लिए चित्रकूट में भगवान कामतानाथ के दर्शन कराने के लिए डोली में बैठाकर अपने कंधे के सहारे ही लगभग 150 किमी की पद यात्रा कर शुक्रवार को चित्रकूट पहुंचे। जब वह आने माता-पिता को डोली में बैठकर गलियों से जा रहा थे तो कई श्रद्धालुओं पुण्य कमाने के लिए डोली को सहारा देने का प्रयास किया।... राधा बिहारी पाठक कर्वी चित्रकूट