मोदी सरकार लाने जा रही हैं ये कानून ! 20 जुलाई से होगा लागू

देश में उपभोक्ताओं के संरक्षण के लिए पहले से कानून मौजूद है जिसके जरिये उपभोक्ता हितो का सरंक्षण किया जा रहा है लेकिन इस कानून में कई लूपहोल अब भी थे जो मॉडर्न युग में उभर रहे थे उन्हें एड्रेस किया गया है. अब उपभोक्ता संरक्षण क़ानून 2019-20 लागू होने जा रहा है जो कि इस 20 जुलाई से प्रभाव में आने वाला है. इसके अनुसार अब किसी भी प्रोडक्ट के बारे में भ्रामक विज्ञापन देना किसी भी कम्पनी को बहुत ही ज्यादा भारी पड सकता है.
अगर कोई कम्पनी ऐसा करती है तो इसमें जेल से लेकर जुर्माने तक का भी प्रावधान रखा गया है. साथ ही साथ में कोर्ट से बाहर आपसी समझौते का भी प्रावधान है ताकि कस्टमर जल्दी न्याय प्राप्त कर सके. ये अपने आप में बहुत ही ज्यादा बेहतरीन है और लोग इसकी तारीफ़ भी कर रहे है कि इससे जो कम्पनियां या बेचने वाले फर्जी तरीके से विज्ञापन चलाकर के ग्राहकों को बेवकूफ बनाते थे और अपनी चीजे बेचकर राजा हो जाते थे उन पर अब लगाम लगने जायेगी, अब कम्पनियां विज्ञापनों के माध्यम से बेवकूफ नही बना सकेगी.