पांचवा गांव में मनमाने ढंग से मनरेगा कार्यों में अपनों को दिया जा रहा है फायदा

पांचवा(कुचामनसिटी- नागौर - राजस्थान) ग्राम पंचायत पांचवा में मनमाने ढंग से मनरेगा कार्यो में अपनो को फायदा वर्तमान सरपंच भगवती देवी और उनके पति महावीर प्रसाद दे रहे है यह आरोप पंचायत भवन पांचवा में ग्रमीणों ने लगाया और इस बात को लेकर पांचवा पंचायत में सरपंच पति महावीर प्रसाद और उप सरपंच जगदीश प्रसाद कुमावत के अलावा ग्रामीणों में बहुत ही ज्यादा कहासुनी हुई इस दौरान सरपंच पति ने उपसरपंच को पंचायत के बाहर निकलने को कहा ओर मुकदमा दर्ज करने की धमकी तक दे दी ।
पांचवा गांव में मनरेगा के तहत लगातार अपनो को फायदा दिया जा रहा है इस बात को लेकर ग्रामीण महिलाओ ने सरपंच भगवती देवी को खरी खोटी सुनाई । कुछ लोगो के मनरेगा में लगातार नाम आने से ग्रामीण लोगो ने विरोध किया और इसी बात को लेकर हंगामा हुआ । ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में 50 का मस्टरोल बनता है बाकी 100का मस्टरोल सरपंच के घर पर तैयार होता है और सरपंच की जगह सरपंच पति द्वारा हस्ताक्षर करने का भी ग्रामीण आरोप लगा रहे है । ग्रामीणों ने एक वीडियो भी बनाया बता रहे है जिसमे सरपंच पति सरपंच की कुर्सी पर बैठे नज़र आ रहे है ।