किसी भी हिन्दू नेता को कुछ होता तो उसकी जिम्मेदार मौजूदा सरकार और प्रशाशन होगा* *विनय कपूर*

जालंधर. आज शिव सेना हिन्द की एक विशेष मीटिंग पंजाब प्रधान ईशांत शर्मा के निशा आदेशों पर जिला युथ प्रधान की अध्यक्षता में हुई जिसमें युवा जिला प्रमुख विनय कपूर के पार्टी ने कहा की पंजाब को दहलाने की ताक में खालिस्तान जिंदा फोर्स (के .के . एफ ) के आंतकी पाकिस्तान की एजेंसी आई एस आई के इशारे पर काम कर रही है उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसी स्टेट स्पेशल सेल द्वारा खालिस्तान जिंदा फोर्स का बड़ा नेटवर्क का भांडा फोड़ा है और 8 लोगो की गिरफ्तारी के बाद भी बॉर्डर एरिया के 5 स्लीपर सैल सक्रिय है । यह स्लीपर सैल किसी भी समय वारदातों को अंजाम दे सकते है । गत दिनों पहले खालिस्तानी नेटवर्क का पर्दाफ़ाश पुलिस ने किया था खालिस्तानी आंतकी पंजाब की अमनशान्ति को भंग करने की ताक में है । वही मोहित वर्मा पंजाब उपप्रधान ने कहा कि खालिस्तानी आंतकी के निशाने पर कई हिन्दू नेता भी है और कई हिन्दू नेताओं को इनका संगठन निशाना भी बना चूका है उसके बावजूद भी मौजूदा प्रदेश की कांग्रेस सरकार लगातार शिव सेना व हिन्दू नेताओ की सिक्योरिटी वापिस ले रही है उन्होंने कहा कि अगर किसी हिन्दू नेता को नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेवार मौजूदा सरकार व पुलिस प्रशासन होगा । उन्होंने कहा खालिस्तानी संगठन आंतकियों के साथ साथ नशा तस्करो का नेटवर्क बड़े स्तर पर फैला हुआ है वही विनय कपूर ने कहा हिन्दू नेताओं पर पहले भी कई बार हमले हो चुके है और अब लगातार आतंकवादीओ का पंजाब से पकडे जाना बहुत गंभीर बात है जिसका सरकार के ऊपर कोई असर नहीं है नशा तस्कर बेखौफ अपना काला धंधा चला रहे है और प्रशाशन का उन्हें कोई डर नहीं रहा आये दिन हिन्दू नेताओं को धमकिया मिल रही है उन्हें कहा की शिव सेना हिन्द के उपप्रधान मोहित वर्मा को भी कुछ दिन पहले धमकिया दी गयी थी और फेसबुक पर उनके घर की लोकेशन भेज दी थी जबकि वही पर बहुत चर्चित हिन्दू नेता ईशांत शर्मा और युवा नेता विनय कपूर भी रहते एक साथ तीन हिन्दू नेता हो रहे टारगेट पर सरकार है चुप क्यों किया जा रहा