जिला विशेष टीम व चित्तौड़गढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

चित्तौड़गढ़ दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक ल केे निर्देशानुसार बजरी माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु दिनांक 16 .7.20 की रात्रि में सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी श्री शिव लाल मीणा के नेतृत्व में रईस मोहम्मद एएसआई, पवन कुमार, ललित कुमार हेड कांस्टेबल जिला विशेष टीमएवं थाना गंगरार के जाब्ता के साथ हाईवे रोड से 2 ट्रेलर बजरी से भरे हुए डिटेन कर दोनों चालकों को डिटेन कर वाहनों को थाना गंगरार पर खड़े कराए गए एवं थाना चंदेरिया पुलिस के साथ हाईवे रोड बाईपास से एक ट्रेलर बजरी से भरा हुआ डिटेन कर थाना चंदेरिया पर खड़ा कराया गया चालक को डिटेन किया गया एवं थाना सदर चित्तौड़गढ़ के पुलिस जाब्ते के साथ रिठौरा चौराहे के पास एक डंपर बजरी से भरे हुए को डिटेन कर थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर खड़ा कराया जाकर चालक को डिटेन किया गया �जिनमें करीब 310 टन बजरी भरी हुई पाई गई परिवहन करने वाले वाहन चालक थाना गंगरार पर ट्रेलर चालक 1. हीरालाल गुर्जर 30 साल निवासी पित्ताश थाना काछोला जिला भीलवाड़ा 2.फोरू लाल पिता बालू जी गुर्जर निवासी गंदेरी थाना काछोला जिला भीलवाड़ा, थाना चंदेरिया पर ट्रेलर चालक 3.बद्रीलाल पिता शंभू लाल गुर्जर उम्र 25 साल निवासी मूवी थाना बीगोद जिला भीलवाड़ा, थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर डिटेल डंपर चालक 4. माधुलाल पिता रतन लाल जी गुर्जर उम्र 35 साल निवासी छाछेड़ी थाना हमीरगढ़ जिला भीलवाड़ा को डिटेन कर सूचना माइनिंग विभाग से खनिज कार्यदेशक जमनाशंकर जी को सूचना दी गई जिनके द्वारा बजरी से भरे ट्रेलर ,डंपर को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है जिला विशेष टीम व थाना गंगरार , चंदेरिया वह सदर थाना चित्तौड़गढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई