चोरो ने ज्वेलर्स व जरनल स्टोर की दुकान को बनाया निशाना आभूषण व समान सहित नगदी पर किया हाथ साफ


जंगबहादुरगंज खीरी। लाक डाउन में चोरों के हौसले बुलन्द है।बीती रात बृहस्पतिवार को चोरों ने कस्वा जंगबहादुरगंज मोहम्मदी रोड पुनीत मार्केट में स्थित ज्वेलर्स व जरनल स्टोर की दुकान को निशाना बनाते हुए, करीब लाखो रुपए के सोने चांदी व जनरल स्टोर का लाखो का सामान व हजारों रुपए की नगदी पर हाथ साफ किया। ज्वेलर्स मालिक करुणा शंकर सोनी ने बताया कि मोहम्मदी रोड पुनीत मार्केट में मेरी ज्वेलर्स की दुकान है, वहीं दुसरी तरफ मुनेश गुप्ता ने बताया की जंगबहादुरगंज मोहम्मदी रोड पुनीत मार्केट में मेरी जरनल स्टोर की थोक व फुटकर की दुकान है।जो की लाक डाउन के कारण कई दिनों से बंद पड़ी है। बही समृद्धि ज्वेलर्स के मालिक करुणा शंकर सोनी व जरनल स्टोर दुकान के मालिक मुनेश गुप्ता बृहस्पतिवार को रात 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। देर रात अज्ञात चोरों ने सटर को उखाड़ कर अन्दर घुस गए। सोने चांदी आभूषण के अलावा रिपेयर सोने चांदी का सामान व गल्ले में पड़ी 3 हजार की नगदी चोरी कर ली।बही दूसरी तरफ साई जरनल स्टोर की दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान व 25 हजार की गल्ले में रखी नगदी चोरी कर ले गए। बृहस्पतिवार सुबह किसी ने उन दोनों दुकानदार को सूचना दी कि उनकी दुकान का सटर उखड़ा व टूटा हुआ है।दोनों दुकान मालिक दुकान पर पहुंचे तो देखा दुकान से सोने चांदी के आभूषण व जरनल स्टोर का सामान ओर गल्ले में रखे पैसे गायब है।उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।पसगवां कोतवाली एसएचओ आदर्श प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों दुकानों का निरीक्षण किया।आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों को भी चेक किया गया। एस एच आे आदर्श प्रताप सिंह ने कहा कि चोरों कि तलाश की जा रही है।