मनबढ़ युवक ने रंजिशन तालाब में डाला जहर,  मछलियों की हुई मौत

राम केवल यादव शाहगढ़,

अमेठी : आवंटित पट्टे के तालाब में जहर डाल देने से तालाब की सारी मछलियों की मौत हो गयी। पट्टा धारक के समक्ष रोटी रोजी का संकट खड़ा हो गया है।

विदित हो कि कोतवाली मुंशीगंज के रामदयपुर वासी छोटेलाल पुुत्र राम जी अपने घर से�सटे तालाब गाटा संख्या 31 पर मछली पालन हेतु पट्टा आवंटित हुआ है। नीली क्रान्ति योजना के तहत मत्स्य पालन विभाग अमेठी ने वर्ष 2016-17 में अनुदान राशि भी मुहैया करवाया। 14-15 जुलाई की देर रात गाँव के रंजिश रखने वाले मनबढ़ युवक ने तालाब में जहर डाल दिया। सुबह तालाब में मरी मछलिया देखकर किसी बड़ी अनहोनी को सोचकर तालाब में केले का पेड़, दवा आदि डाला जिससे नुकसान से बचा जा सके पर धूप होते ही मृतक मछलियां पानी मे तैरती हुई नजर आने लगी।

छोटेलाल ने घटना की सूचना मत्स्य विभाग के साथ कोतवाली मुंशीगंज में नामजद तहरीर दी है। ज्ञात हो कि वर्ष 30 अक्टूबर 2018 में भी इसी मनबढ़ आरोपी युवक ने तालाब में जहर डाला था। जिससे उस समय भी तालाब की सारी मछलियां मर चुकी थी। जिसकी लिखित तहरीर कोतवाली मुंशीगंज में दी गयी थी लेकिन कोई पुलिसिया कार्यवाही न होने से मनबढ़ युवक ने �फिर ऐसा दुस्साहसिक कदम उठाया। पट्टेधारक के तालाब की मछलियां मर जाने से लाखों का नुकसान हुआ है, जिससे रोज रोटी का संकट खड़ा हो गया है।