युवाओं के कौशल को सेल्यूट - कुचामन में लाॅयन्स क्लब ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया विश्व युवा कौशल दिवस

कुचामनसिटी। लॉयन्स क्लब कुचामनसिटी ने बुधवार को विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में शहर के युवाओं के कौशल को सेल्यूट किया। इस उपलक्ष्य में शहर की 28 युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। शहर के न्यू काॅलोनी स्थित बाॅम्बे हाॅल में सम्पन्न युवा प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में तकनीकी डिग्री यथा बी.टेक, एम.टेक, एम.बी.बी.एस., एम.बी.ए.,एम.सी.ए.,एल.एल.बी., सी.ए. अथवा उच्च पदों पर आसीन लाॅयन्स क्लब के युवा सदस्यों अथवा उनके परिवार के युवा सदस्यों (उम्र सीमा 40 वर्ष) को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लाॅयन अध्यक्ष श्यामसुन्दर सैनी, लाॅयन सचिव हेमराज पारीक, वरिष्ठ सदस्य लाॅयन श्यामसुन्दर मंत्री, लाॅयन्स क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष रांवका ने युवा प्रतिभाओं का माल्यार्पण कर, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
ये हुए सम्मानित-समारोह में लाॅयन डाॅ.वी.के. गुप्ता के पुत्र विभोर गुप्ता बी. टेक.आई.आई.टी. दिल्ली तथा पुलकित गुप्ता एम.बी.बी. एस. आर.यू.एच.एस. काॅलेज आॅफ मेडीकल साइन्स जयपुर, डाॅ. सुनीता चिकित्साधिकारी राजकीय चिकित्सालय भगवानपुरा पुत्री लाॅयन डाॅ.जगदीश महला, अमित सैनी सीनियर मैनेजर वोडाफोन शेयर्ड सर्विस पुणे पुत्र लाॅयन श्यामसुन्दर सैनी, सुनीता सैनी पत्नी अमित सैनी पुत्रवधु श्यामसुन्दर सैनी गु्रप टैक्नीकर आर्किटेक क्विक हेल टैक्नोलाॅजीज प्राईवेट लिमिटेड पुणे, सुमित सैनी पुत्र लाॅयन श्यामसुन्दर सैनी, लीड कन्स्लटेंट एमरसन इनोवेशन सेंटर पुणे, अतुल डालुका एम.टेक.मैथ्स एवं कम्प्यूटर साइन्स आई.आइ.टी. दिल्ली, कौशलकुमार पुत्र महावीर प्रसाद अग्रवाल, बी.टेक. इन इन्फोरमेशन टैक्नोलाॅजीज एन.आई.टी. इलाहबाद, लाॅयन आशीष मंत्री पुत्र अशोक मंत्री एम.बी.ए., कपिल मंत्री पुत्र लाॅयन श्यामसुन्दर मंत्री नवीन जिन्दल के एक्जीक्यूटिव आॅफिसर, ज्योति भूतड़ा पुत्री अशोक मंत्री बी.काॅम सी.ए., लाॅयन मुकेश डालुका पुत्र रमेश डालुका सी.ए., लाॅयन नवदीप खोखरिया पुत्र श्यामसुन्दर खोखरिया सी. ए., लाॅयन आशीष कुमार अग्रवाल पुत्र गजानन्द अग्रवाल सी.ए., लाॅयन गौरीशंकर तोषनीवाल पुत्र अशोक तोषनीवाल सी.ए., लाॅयन डाॅ. निकित मदान बीडीएस डेण्टल सर्जन, लाॅयन डाॅ. प्रगति मदान बीएचएमएस हौम्योपैथी फिजिशियन, लाॅयन विवक मालपानी बी.टेक., लाॅयन विशाल मालपानी सी.ए., सलौनी जैन पुत्री नरेश जैन सीए, लाॅयन विवक मालपानी पुत्र राजेन्द्र मालपानी बी.टेक., लाॅयन विशाल मालपानी सी ए पुत्र राजेन्द्र मालपानी, सुमित अग्रवाल पुत्र कमल खोखरिया सीए, प्रतीक जैन पुत्र सुभाष रांवका बी टेक, पुनीत जैन पुत्र सुभाष सुभाष रांवका बी टेक, स्वाति जैन पुत्रवधु सुभाष रांवका बी टेक, डॉ. शिब्बा राव पुत्री लायन डॉ. सलीम राव, लायन अमित शर्मा पुत्र मांगीलाल शर्मा का समारोह में अभिनन्दन किया गया।
युवा देश की ताकत-समारोह को सम्बोधित करते हुए लाॅयन अध्यक्ष श्यामसुन्दर सैनी ने कहा कि किसी भी देश के विकास में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। भारतीय युवा आज विश्वभर में देश का नाम रोशन कर रहे है। लाॅयन सचिव हेमराज पारीक ने कहा कि आज विश्व जगत में भारत को युवाओं का देश कहते है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बार-बार कहते है कि भारत की सबसे बडी ताकत हमारे युवा है। यह बूढा देश नहीं वरन युवाओं का देश है। वरिष्ठ लाॅयन श्यामसुन्दर मंत्री ने कहा कि देश की समृद्धि में सबसे बड़ा योगदान युवाओं का है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि खूब मेहनत करें तथा देश को आगे बढ़ाएं। मंच संचालन निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष रांवका ने किया।
ये रहे मौजूद-इस अवसर पर डाॅ. विजय गुप्ता, लॉयन श्यामसुंदर खोखरिया, मनीष बंसल, जयप्रकाश बंसल, मनमोहन अग्रवाल, आशीष मंत्री, आशीष अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, नरेश जैन, आर.पी. मालपानी, राजेश शेखराजका, गोविंद मांधनिया मौजूद थे।