कुचामन के महेश्वरी भवन में महेश्वरी समाज के मेघावी छात्रों हुवा सम्मान

माहेश्वरी युवा संग़ठन कुचामन के द्वारा कल माहेश्वरी भवन में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज की 2 प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया।

माहेश्वरी युवा संग़ठन के अध्यक्ष सुमित सोमानी ने बताया की 12 वी विज्ञान वर्ग में 95.60% अंक प्राप्त कर नगर में अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करने पर रौनक हुरकट का सम्मान किया गया। तथा वाणिज्य वर्ग में 85.60% अंक प्राप्त करने पर ऋषिका बियानी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उन्हें माला-साफा पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया।

युवा संग़ठन के कोषाध्यक्ष पवन गट्टानी ने बताया की कोरोनाकाल के समय एक सादे कार्यक्रम में समाज की दोनों प्रतिभाओ का सम्मान समारोह समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर माहेश्वरी सभा कुचामन के अध्यक्ष नंदकिशोर बिड़ला ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है और वह प्रोत्साहित होते हैं। यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

युवा संग़ठन सचिव अंकित सारडा ने बताया कि इस दौरान श्यामसुन्दर मंत्री,रंगनाथ काबरा,महेश काबरा,कमल तोषनीवाल,राम काबरा,बाबूलाल मानधनिया,महेश बियानी,रामावतार सोमानी,राघव सारडा,मोहित हुरकट उपस्थित थे।