अवैध तमंचा व कारतूस के साथ लूट का अभियुक्त गिरफ्तार

खबर यूपी के अमेठी से है जहां थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा लूट का खुलासा करते हुए एक अदद अवैध तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व लूट के रूपये 3,100/ नगद, एक अदद मोबाइल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।

एसपी अमेठी डॉ ख्याति गर्ग के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुखबिर की सूचना पर गौरीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश कुमार सिंह व उ0नि0 शिवबक्श सिंह मय हमराह द्वारा अभियुक्त मंदीप तिवारी पुत्र स्व0 महिपाल तिवारी नि0 पूरे केतार्थ पाठक थाना मुशीगंज जनपद अमेठी को शाहगढ़ रोड ठेका पुराना देशी शराब के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की तलाशी से 01 अदद अवैध तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व लूट का एक अदद मोबाइल बरामद हुआ । कड़ाई से पूछने पर अभियुक्त ने बताया कि माह नवम्बर 2019 में मैं अपने दो अन्य साथियों के साथ जुड़िया पुर गांव के पास गढ़ा हनुमान मंदिर के पुजारी से तमंचा सटाकर मोबाइल व रूपये 15,000/ नगद छीन लिया था तथा रूपयों को बांट लिया था । मेरे हिस्से के कुछ रूपये बचे हैं जो मैं अपने घर पर रखा हूँ । अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से लूट के रूपये 3,100/ नगद बरामद हुआ। विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट