पुनाली गांव की मुख्य सड़क का निखरेगा रंगरूप, आजादी के बाद पहली बार बनेगी सीमेंट ब्लॉक वाली सड़क

डूंगरपुर दोवड़ा पँचायत समिति के ग्राम पंचायत पुनाली में आजादी के बाद पहली बार सीमेंट ब्लॉक वाली सड़क बनेगी।जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुखदेव यादव ने बताया कि गांव के मुख्य मार्ग बड़ी वडली वाया सीनियर स्कूल से अम्बेडकर पार्क की सड़क को ग्राम पंचायत व अन्य मदों में आए दिन सीसी का कार्य करवाया जाता था लेकिन पानी की निकासी व बारिश के दिनों में जगह जगह पानी भर जाने व खड्डे हो जाने से आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था इसे लेकर उपसरपंच पद पर रहते हुए सुखदेव यादव ने इस सड़क का कार्य गांव की मुख्य समस्या मानते हुए पूर्व सांसद तारचन्द भगोरा सहित कांग्रेसजनों को अवगत करवाया ओर सार्वजनिक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों से मिलकर एस्टीमेट बनवाया और विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया और सुखदेव यादव द्वारा समय-समय पर सड़क स्वीकृति की मांग की गई जिस पर वित्तीय स्वीकृति प्रदान हुई ओर वर्तमान में धरातल पर कार्य शुरू होने की कवायद होने लगी जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है।सुखदेव यादव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व जनप्रतिनिधियों के आभार जताया।