चकिया- क्षेत्र के इस गांव में लकड़बग्घा, लोगों में मचा हड़कंप अब वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ा

लकड़बग्घा दिखने से मचा हड़कंप, रेस्क्यू कर वन विभाग ने पकड़ा

चकिया- तहसील क्षेत्र के लतीफ शाह गांव के पास मंगलवार की दोपहर एक खेत के पास अचानक एक लकड़बग्घा दिखाई दिया जिससे आसपास खेतों में काम कर रहे तथा रोपाई का काम कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया वह लकड़बग्घा इधर-उधर भागने लगा जिसके बाद लोगों ने चारों तरफ से घेर लिया और वह तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दिया गया जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर खतरनाक को अपने कब्जे में ले लिया और इसे पकड़कर वन विभाग कार्यालय ले गई और वहां से फिर चंद्रप्रभा रेंज के जंगल में छोड़ दिया।