चंदौली -आज जनपद में 20 लोगों की कोरोना  रिपोर्ट आई पॉजिटिव, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप, चकिया में भी पाया गया एक पाजिटिव 

जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही लगातार बढ़ोतरी

आज जनपद में 20 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप, चकिया में भी पाया गया एक पाजिटिव

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चन्दौली-आज प्राप्त परिणाम में 20 लोगों का रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुआ है। जिनमें से 2 बच्ची समेत 4 महिला तथा 14 पुरूष है। 1 व्यक्ति चेन्नई , 1 ओमान व 1 लखनऊ से आये हुए है व 17 लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है। 1 ट्रामा सेंटर बी.एच.यू. कर्मचारी, 4 रेलवे कर्मचारी, 1 कोटेदार, 1 टेलर, 1 एडवोकेट, 1 ज्वेलरी विक्रेता, 2 स्वास्थ्य विभाग से, 1 इण्टर कालेज कर्मचारी से संबंधित है। जनपद चन्दौली में ये क्रमशः बरहनी ब्लाक के 1, चहनिया ब्लाक 1, चकिया के 1, नियामताबाद के 1, डी.डी.डी.यू. नगर से 14, सकलडीहा के 2 रहने वाले है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। आज 04 व्यक्ति डिस्चार्ज भी हुए है।
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 303 केस जिनमें एक्टीव केस की संख्या 142 है व 157 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा कुल मृतकों की संख्या 4 है