लाफिंग गैलरी शहरवासियों को समर्पित,सभापति ने कहा शहर में पर्यटन बढे,उसके लिए सामूहिक प्रयास जरुरी,शहर की दो नन्ही बेटियों ने किया उद्धघाटन 

डूंगरपुर । शहर में पर्यटन को बढ़ाने को लेकर नगरपरिषद सभापति के.के.गुप्ता ने शहर में पर्यटन स्थल सहित पुरानी इमारतों का जीर्णोद्वार कराकर शहर को देश के मानचित्र पर स्थापित कर दिया। निश्चित ही डूंगरपुर शहर देश में स्वच्छ सिटी के नाम से जानी जाती है और शहर में हरियाली और पर्यटन स्थल बन जाने से शहर में पर्यटकों की बहार आ गयी है। इसी क्रम में शहरवासियों और पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से शहर के तहसील चौराये पर लाफिंग गैलरी बनायीं है जो बच्चो और पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करेगी। सोमवार को सभापति के.के.गुप्ता,उपसभापति फखरुद्दीन बोहरा और आयुक्त गणेशलाल खराड़ी की मौजूदगी में शहर के कराटे क्लास की दो नन्ही बेटियों ने लाफिंग गेलेरी का उद्धघाटन किया। इस अवसर पर सभापति के.के.गुप्ता ने बच्चो से बात की जिसमे कराटे क्लास की सेजल झाला ने कहा की शहर में एक साइंस पार्क होना चाहिए जिससे बच्चे विज्ञानं को नजदीक से निहार पाएंगे जिस पर सभापति ने कहा शहर में जल्द ही साइंस पार्क बनाया जाएगा वही एक मुद्रा मेहता ने दोबारा से कराटे कक्षा शुरू करने की बात कही जिस पर सभापति ने आज से ही कराटे क्लास शुरू करने के निर्देश दिए। कार्य्रकम में सभापति ने बच्चो से शहर में कुछ करने के बारे में पूछा तो बच्चो ने कहा सर आपने तो हमारे सब सपने पुरे किये है अब कोई ऐसा कार्य नहीं है जो इस शहर में नहीं हुआ है ख़ास तो आपने हम बच्चो के लिए जो किया है वो हम हमेशा याद रखेंगे। सभापति ने कहा बच्चो से कहा कि शहर के विकास और शहर हेतु कोई भी विचार दिमाग में आये तो वह मुझसे सम्पर्क करे। इस अवसर पर नगरपरिषद के कुलदीप सिंह,कल्पना भावसार,कराटे कोच विपिन सिंह और विक्रम गवारिया,जयंती लाल जैन और बच्चो के माता पिता मौजूद रहे।