चकिया -नगर के व्यापारियों ने  इस वार्ड के वर्तमान सभासद के निधन पर शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि

नगर के व्यापारियों ने �इस बार के वर्तमान सभासद के निधन पर शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चंदौली/चकिया- आदर्श नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 10 के वर्तमान सभासद तथा युगांधर सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष रहे सरदार राजकुमार सिंह मोदनवाल का �बीमारी के कारण वाराणसी स्थित बीएचयू अस्पताल में रविवार की सायं आकस्मिक निधन हो गया। जिसके बाद उनके निधन की खबर लगते ही �उनके परिवार सहित नगर के �व्यापारियों सहित लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी और उसी क्रम में आज चकिया नगर के गांधी पार्क परिसर में उपस्थित होकर नगर के �तमाम व्यापारियों �द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें कि दीप प्रज्वलित कर वर्तमान सभासद के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई व 2 मिनट का मौन रखकर भगवान से मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया।

�इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, जिला पंचायत सदस्य डॉ प्रदीप कुमार मौर्या बंगाली, सभासद अनिल केसरी, सभासद राजेश चौहान, विजय विश्वकर्मा, सभासद प्रतिनिधि उमेश कुमार शर्मा, समाजसेवी मनोज जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, अशोक बागी, कैलाश प्रसाद जायसवाल, राम दुलारे गौंड़, व्यापार मंडल संरक्षक समिति के अध्यक्ष राजू वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार मोदनवाल, दिनेश कसौधान, हिंदू युवा वाहिनी के संयोजक विजय वर्मा ,रवि गुप्ता,शुभम कुमार मोदनवाल,विकास कुमार, आलोक कुमार जायसवाल, सहित तमाम नगर पंचायत चकिया के व्यापारी गण मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर �सोमवार को मां काली के प्रांगण में बारादरी के नीचे उमेश कुमार शर्मा सभासद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 7 के अध्यक्षता में एक शोक सभा रखी गई � जिसमें की सभासद वार्ड नंबर 10 के राजकुमार सरदार जी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और कोविड-19 कोरोना जैसे महामारी को देखते हुए नाई समाज के सभी भाइयों ने स्वेच्छा से अपनी अपनी दुकानें 1 सप्ताह के लिए बंद रखने का फैसला किया जो सर्वसम्मति से पारित किया गया

जिसमें उमेश कुमार शर्मा सभासद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 7 बचाव शर्मा,विजय कुमार शर्मा,गुड्डू शर्मा,रामनिवास शर्मा, प्यारे लाल शर्मा,ओम प्रकाश शर्मा,आशीष कुमार शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, मोहम्मद नसरुद्दीन,मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद सलीम, रमेश कुमार शर्मा, शेरु जेरू,बाबू भाई, फिरोज जलील ,पकौड़ी आदि भाई सम्मिलित रहे