मुस्कान संस्थान ने घर से निकली युवती को अपने परिजनों  से मिलाया



डूंगरपुर। घर से निकाली एक युवती को रविवार को मुस्कान संस्थान ने अपने परिवारों से मिलाया। संस्थान के सचिव भरत नागदा ने बताया कि रात 9 बजे थाना गांव से सूचना मिली कि यहां बस स्टैंड पर अकेली भटकती हुई एक युवती आई है। ओर उसका कोई पता ठिकाना वह बता नहीं पा रही । जिस पर संस्थान सचिव भरत नागदा के दिशा निर्देश में संस्थान के कार्यकर्ता दिलीप जोशी पूनम सोलंकी एवं जयेश जोशी थाना गांव पहुंचे वहां से युवती को अपने साथ लेकर संस्थान लाए और उसको स्वाधार ग्रह महिला आश्रम में आश्रय दी। जिस पर युवती की काउंसलिंग के दौरान उसने अपना नाम इंदिरा पिता का नाम प्रभा शंकर पारगी टामटिया पाल तहसील गढ़ी जिला बांसवाड़ा की रहने वाली बताया। 4 दिन पहले घर से चलते हुए निकल गई थी और भटकते हुए थाना गांव तक पहुंच गई। युवती से पूछताछ करने पर उसके पास मोबाइल नंबर मिले जिस पर कॉल किया और युवती के बारे में जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि वह उनकी पुत्री है और उसका मानसिक संतुलन थोड़ा सही नहीं है। हमने उसकी तलाश करने के लिए काफी प्रयास किए हैं परंतु हमें उसका पता नहीं चल पाया है। इस पर इंदिरा के पिता और उसके रिश्तेदार संस्थान आए पिता ने अपनी पुत्री को देखा तो खुशी के आंसू बहने लगे एवं युवती के भी खुशी के आंसू बहने लगे। पिता पुत्री का मिलन एक अद्भुत नजारा था ।पिता के साथ उनके भाई और युवती के चाचा भी आए थे सब मिले हंसी खुशी अपनी बेटी को यहां से ले जाने के लिए निवेदन किया। इस पर मुस्कान संस्थान ने विधिवत तरीके से बिछड़े हुए परिजनों को मिलाया और बेटी को उसके पिता के साथ रवाना किया। युवती के पिता ने मुस्कान संस्थान का भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमारी बेटी को मुस्कान संस्थान ने आश्रय दिया ओर हमे सकुशल पहुंचाया है।