चकिया- कमिश्नर ने भीषमपुर गांव सहित नगर के वार्डों का किया निरीक्षण,कमियां मिलने पर लगाई फटकार,रोडवेज बस स्टैंड का भी जाना हाल

चकिया-शनिवार को जनपद में दो दिवसीय दौरे पर आए वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल व साथ में डीएम नवनीत सिंह चहल, बता दे चकिया विकासखंड के भीषमपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का उन्होंने निरीक्षण किया,
��
*आशा बहुओ के �साथ बैठक कर कमिश्नर ने दी जानकारी*
वहीं निरीक्षण के दौरान गांव की गलियों में घूमकर कोविड-19 कोरोना वायरस बीमारी के दृष्टिगत स्वच्छता का जायजा लिया एवं उन्होंने आशाओं के साथ बैठक करके घर घर जाकर हर एक व्यक्तियों का थर्मल स्क्रीनिंग स्स्वैब तथा संचारी रोगों के लक्षण हेतु अभियान चलाया गया इस अभियान में आप लोग अपना योगदान दें

�उन्होंने माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आया हुआ किताब जैसे छह सात आठ का भी जायजा लिए इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत में तैनात चार सफाई कर्मियों को हिदायत दिया कि आप लोगों के द्वारा ग्राम पंचायत में साफ सफाई नहीं किया जाता है उन्होंने चेतावनी देते हुए सभी को कहा गांव को स्वच्छ बनाए रखें अन्यथा आपके खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा।

� *नगर के वार्डों का भ्रमण कर जाना विकास कार्यों का हाल*
�उन्होंने आदर्श नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर पांच वार्ड नंबर 6 के मुख्य गलियों को घूम कर जायजा लिया तथा आदर्श नगर पंचायत के ईओ कृष चंद्र को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि नगर में प्रतिदिन साफ सफाई, तथा दवा का छिड़काव, वह बजबजाती नालियों को साफ करवाने को निर्देशित किये।

*रोडवेज बस स्टैंड का भी कमिश्नर ने किया निरीक्षण*
वहीं उन्होंने वार्ड नंबर 3 शमशेर नगर में स्थित रोडवेज बस अड्डा का निरीक्षण किये कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि रोडवेज बस अड्डा की बिगड़ी हालत को देखते हुए शासन को पत्रक लिख कर भेजा जायेगा।

�*जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर किया निरीक्षण,कराया थर्मल स्क्रीनिंग*
इस दौरान मंडलायुक्त व डीएम ने जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर वहां पर आए हुए मरीजों के जांच के लिए बनाया गया सेंटर का भी निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने खुद का भी थर्मल स्क्रीनिंग करवाया वहां के हालातों का भी जायजा लिया बता दें उन्होंने हॉस्पिटल के कई वार्ड का भी निरीक्षण किया

*सफाई देते रहे चेयरमैन,कमियां निकालते रहे कमिश्नर*
�वहीं आपको बता दें कि �कमिश्नर द्वारा नगर भ्रमण के दौरान जहां पर �पग पग पर कोई ना कोई कमियां मिलते हुए नजर आ रही थी वही नगर पंचायत का जनप्रतिनिधि तथा नगर पंचायत के इओ �द्वारा हर एक चीज की सफाई दी जा रही थी। जिसको देखते हुए कमिश्नर में अधिशासी अधिकारी को �इन सभी कमियों को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया।

*अधिकारियों के साथ किये �समीक्षा बैठक*
�इसके बाद �उन्होंने दौरा के बाद चकिया नगर स्थित �तहसील परिसर में बैठकर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल �तथा पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल व �जनपद के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ करीब 1 घंटे तक समीक्षा बैठक किए और जानकारियों का लेनदेन किए।

� *डीएम एसपी ने नगर का किया भ्रमण, बाहर घूम रहे लोगों का काटा चालान*
�वही कमिश्नर साहब के जाने के बाद �जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल तथा पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा नगर भ्रमण कर लगाए गए लाक डाउन तथा �बंद हुए बाजार का जायजा लिया गया और �वहीं पुलिस अधीक्षक ने नगर में बेवजह घूम रहे कुछ लोगों का मास्क ना लगाए जाने पर �करीब आधा दर्जन लोगों का चालान काटा। और जुर्माना वसूला।

इस दौरान सीडीओ अभय श्रीवास्तव, एडिशनल एसपी ऑपरेशन अनिल कुमार,सीओ जगतराम कनौजिया, सीएमओ चंदौली, वीडियो सरिता सिंह, अशोक कुमार बागी,ग्राम विकास अधिकारी वरुण सिंह, सचिव अशोक कुमार, हरिनारायण राय, कैलाश नाथ दुबे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता, इत्यादि लोग मौजूद रहे।