परिवार नियोजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉ कल्पना गुप्ता का लॉयन्स क्लब द्वारा सम्मान

मुस्कुराहट के साथ सेवा कार्य का संदेश देने वाले शहर के सुप्रतिष्ठित स्वयं सेवी संस्थान लाॅयन्स क्लब कुचामनसिटी द्वारा शनिवार को *विश्व जनसंख्या दिवस* पर जनसंख्या नियन्त्रण का संदेश दिया गया । क्लब द्वारा राजकीय चिकित्सालय में एक सादा समारोह आयोजित कर नसबंदी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्साकर्मियों का सम्मान भी किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन श्यामसुन्दर सैनी, सचिव लायन हेमराज पारीक, क्लब प्रशासक लायन श्यामसुन्दर मंत्री, लायन नरेन्द्र शर्मा, लायन डाॅ. सलीम राव, लायन डाॅ. विजय गुप्ता, लायन आशीष मंत्री, लाॅयन मनमोहन अग्रवाल, लायन रोहित अग्रवाल सहित कईं सदस्यों ने चिकित्साकर्मियों का सम्मान किया । सिस्टर आशा सैन, सिस्टर अन्नमा व सिस्टर मंन्जू भाम्बी आदि का सम्मान राष्ट्रीय कार्यक्रम परिवार नियोजन मे सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर डॉक्टर कल्पना गुप्ता की अनुशंसा पर किया गया। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन श्यामसुन्दर सैनी ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि भारत जैसे देश के लिए अभिशाप बनती जा रही है, इस पर नियन्त्रण नहीं हुआ तो जनसंख्या विस्फोट की स्थिति बन जाएगी। इससे बेरोजगारी की समस्या के साथ ही हमारी पंचवर्षीय योजनाएं भी प्रभावित हो रही है। सचिव हेमराज पारीक ने कहा कि आज भारत की जनसंख्या लगभग 1.380 बिलियन हो चुकी है, जो चीन से कुछ ही कम है। इसी गति से जनसंख्या बढ़ती रही तो देश के पास संसाधनों की बहुत अधिक कमी आ जाएगी। भारत जल्दी ही चीन को पछाड़कर दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश बन जायेगा। क्लब प्रशासक लायन श्याम सुंदर मंत्री ने कहा कि जनंसख्या वृद्धि के कारण विकास प्रभावित हो रहा है। जिस देश के लोग केवल अपने पेट के भरण पोषण में ही लगे रहेंगे, वहां विज्ञान और प्रोद्योगिकी के विकास की कल्पना करना भी बेमानी है। परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर कल्पना गुप्ता ने श्रेष्ठ कार्य करने वाले चिकित्साकर्मियों की हौंसला अफजाई करने पर लाॅयन्स क्लब का आभार व्यक्त किया।