मिन्टी छाबड़ा भारत की पहली महिला जोज्योतिष में क्राउन और टाइटल लेकर आई

 रिहान अन्सारी(+919927141966) बिजनौर/सहारनपुर: टैरो कार्ड रिडरमिन्टी  छाबड़ा अपने जज्बे और दुष्ट इच्छाशक्ति की बदौलत बेहतर मुकामहासिल किया मिन्टी छाबड़ा ने मिन्टी छाबड़ा सहारनपुर निवासी ने अपने कैरियर कीशुरुआत टैरो कार्ड से की थी वह भारत की पहली महिला हैं जिन्होंने ऐन्जल कार्ड डैसककी खोज की उनका कहना है कि टैरोट कार्डस के जरिए मनुष्य अपनी व्यापारिक परिवारिकऔर अपने जीवन की सभी समस्याओं से निजात पा सकता है वह इस कला में परिपूर्ण है औरकाफी अवार्ड से उन्हें नवाजा जा चुका है ज्ञान कलश की परेसिटेंड और डायरेक्टरमिन्टी छाबड़ा दिल्ली में ज्योतिषियों के सम्मान के लिए दो कार्यक्रम कर चुकी हैंमिन्टी छाबड़ा भारत की पहली महिला जो ज्योतिष में क्राउन और टाइटल लेकर आई (सबसेअच्छा ज्योतिषी व सबसे अच्छा टैरो रीडर) है मिन्टी छाबड़ा ने ऐन्जल ओरेकल टैरोटकार्ड रीडर, नेमलोजिस्ट, न्यूमैरोलॉजिस्ट, लाइफ कोच, मोटिवेटर, कोनसर्टओरगेनाइजर, परेसिटेंड और डायरेक्टर ऑफ ज्ञान कलर्स, परेसिटेंडऑफ सहारनपुर नारी शक्ति इन सभी में रूचि रखती हैं