कल चकिया में होगा मंडलायुक्त का आगमन, इस वार्ड सहित यहां यहां पहुंचकर करेंगे निरीक्षण,आ गया प्रोटोकॉल

कल चकिया में होगा मंडलायुक्त का आगमन, इस वार्ड सहित यहां यहां पहुंचकर करेंगे निरीक्षण

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/चकिया- मंडल आयुक्त वाराणसी मंडल वाराणसी महोदय नोडल अधिकारी जनपद चंदौली शनिवार को जनपद का दौरा करेंगे।
इस दौरान वह सबसे पहले 11:00 बजे से लेकर चकिया विकासखंड के ग्राम पंचायत भीषमपुर में पहुंचकर गांव का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद 11:45 पर चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 तथा वार्ड नंबर 6 का निरीक्षण कर जायजा लेंगे। उसके बाद 12:55 पर पहुंचकर चकिया नगर के जिला संयुक्त चिकित्सालय पर निरीक्षण करेंगे वह जानकारी प्राप्त करेंगे।
उसके बाद 2:30 से 3:30 तक जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता से वार्ता करेंगे। उसके बाद 3:30 तक 4:30 तक बाढ़ की रोकथाम को लेकर के समीक्षा करेंगे। उसके बाद 4:30 से लेकर 5:30 तक संचारी रोग नियंत्रण कोविड-19 संक्रमण एवं स्वच्छता अभियान आदि की समीक्षा करेंगे इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी का लेन-देन करेंगे।
फिर उसके बाद शाम 5:00 बजे वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।