मुस्कराहट के साथ सेवा ध्येय को ध्यान में रखकर सजगता व जागरुकता अभियान जारी

लाॅयन्स क्लब कुचामनसिटी द्वारा अपने ध्येय वाक्य मुस्कुराहट के साथ सेवा को चरितार्थ किया जा रहा है। पिछले चार दिनों में शिक्षा नगरी में बढ़ रही कोरोना मरीजों की अत्यधिक संख्या के बावजूद लाॅयन सदस्य जान की परवाह किए बगैर सोशल डिस्टेन्सिंग एवं सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए आमजन को कोरोना बचाव के प्रति जागरुक कर रहे है। लोगों को कोरोना बचाव के प्रति जागरूक करने के प्रति क्लब सदस्यों में जोरदार उत्साह देखा जा रहा है। शहर के बाजारों एवं काॅलोनियों में घूमकर लाॅयन सदस्य कुचामनसिटी में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या, बचाव के उपायों से तो अवगत करा ही रहे है, साथ ही यह भी संदेश दे रहे है कि भले ही लाॅक डाउन में छूट दे दी गई है लेकिन कोरोना का संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जन जागृति अभियान के तहत क्लब सदस्यों द्वारा लायन सर्किल से बस स्टेशन, हाॅस्पिटल रोड व कृषि मण्डी रोड के सभी दुकानदारों एवं राहगीरों के साथ ही कृषि मण्डी के सभी व्यापारियों, पल्लेदारों व कृषकों को जागरूक किया। क्लब अध्यक्ष लायन श्यामसुंदर सैनी, सचिव लाॅयन हेमराज पारीक, क्लब प्रशासक लाॅयन श्यामसुंदर मंत्री, लाॅयन्स क्लब के निवर्तमान सचिव आशीष मंत्री, लॉयन मनोज लोहिया, लाॅयन विकास कुमावत, लाॅयन अंकित डालूका, लाॅयन नरेन्द्र शर्मा, लाॅयन श्याम सुंदर खोखरिया, लाॅयन नरेश जैन, लाॅयन बाबूलाल मान्धनिया सहित कईं सदस्यों ने टीमें बनाकर लोगों को कोरोना बचाव संबंधी जानकारी दी। कई दुकानदारों के मास्क लगाए हुए नहीं होने पर उन्हें उलाहना दिया व सरकारी नियमों की जानकारी दी कि मास्क नहीं लगाए जाने पर चालान की कार्यवाही हो सकती है, साथ ही भविष्य में मास्क लगाकर ही दुकान में कार्य करने की सीख दी । जिन दुकानदारों, राहगीरों, पल्लेदारों एवं कृषकों के मास्क लगाए हुए नहीं थे, उन्हें मास्क भी वितरित किए गए। क्लब अध्यक्ष लाॅयन श्यामसुन्दर सैनी ने आमजन का आह्वान किया कि वे सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें, करोना से बचाव का पूरा ध्यान रखें, क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। कोरोना अब खतरनाक स्टेज पर है, जिससे हम, हमारे परिवार एवं समाज को जान का खतरा हो सकता है।