अनन्या सिंह ने पौराणिक लोकनृत्य विधा गुर्जरी नृत्य का शानदार आगाज किया था 

रिहान अन्सारी(+919927141966)  बिजनौर/मथुरा: तीन दिवसीय कृष्णोत्सव का आयोजन मथुरा के रामलीला ग्राउंड में उत्तर प्रदेश सरकार के सांस्कृतिक विभाग द्वारा आयोजित किया गया कृष्णोत्सव में अनेक लेख नृत्य विधाओं को सम्मिलित किया गया कलाकारों ने गुर्जरी नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया गुर्जरी गीतों का गायन भोजपुरी स्टार अनन्या सिंह व सुषमा चौधरी ने किया जन्माष्टमी के पावन मौके पर तीन दिवसीय कृष्णोत्सव का आयोजन मथुरा के रामलीला ग्राउंड में किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के सांस्कृतिक विभाग द्वारा आयोजित किया गया जिसकी शानदार पटकथा अपने शीरसत्त अधिकारियों के साथ मिलकर अयोध्या शोध संस्थान के निर्देशक वाई पी सिंह जी ने लिखी इसमें कृष्णोत्सव में अनेक लेख नृत्य विधाओं को सम्मिलित किया गया जैसे ब्रिज के लोकनृत्य घूमर नृत्य बरेदी नृत्य छाऊ नृत्य राई नृत्य सुखानंद नृत्य आदि इसी कड़ी में पश्चिम उत्तर प्रदेश वाह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की पौराणिक लोकनृत्य विधा गुर्जरी नृत्य का शानदार आगाज किया गया जिसमें गुर्जर समाज केे सामाजिक परिवेश में पहने जाने वाली पारम्परिक वेशभूषा व आभूषणों से सज धज कर कलाकारों ने गुर्जरी नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया जिसमें गुर्जरी गीतों का गायन भोजपुरी स्टार कुमारी अनन्या सिंह व सुषमा चौधरी ने किया गुर्जरी नृत्य के संयोजक गौरव नागर ने सभी दर्शकों का धन्यवाद किया इस गुर्जरी नृत्य शैली को देखकर पंडाल में बैठे सारे दर्शक झूम उठे इस मौके पर गोरखपुर की कलाकार जोकि राष्ट्रीय स्तर पर भोजपुरी स्टार बन चुकी है भोजपुरी लोकगीतोंं के माध्यम से पंडाल हर्षउल्लास से भर दिया इस मौके पर मथुरा के डीएम एसडीएम समस्त अधिकारीगण एवं संस्कृति विभाग केेेे अधिकारीगण मौजूद थे और भारी संख्या मेंं क्षेत्रवासी मौजूद थे