कुचामन में बढ़ते कोरोना केस के चलते प्रशासन ने लिया ये फैसला

अनलॉक 1 तक सुरक्षित चल रहे कुचामन सिटी में अनलॉक 2 लागू होते ही कोरोना के मरीजों की जैसे बाढ सी आ गयी है पिछ्ले 2दिनों में कुचामन में कोरोना के 14 नये मरीज सामने आये है । इस बार ये मरीज किसी एक क्षेत्र से ना होकर कुचामन के चारों तरफ से आये है । जिसके चलते कुचामन में कोरोना संक्रमण का भय बढने लगा है ।

8 से 1 बजे तक खुलेगा बाजार

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते आज कुचामन के सभी व्यापार संगठनों ने एक आवश्यक बैठक बुलाकर ये निर्णय किया की जब तक कुचामन में कोरोना का खतरा कम नही हो जाता तब तक बाजार को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही खोलने का निर्णय ले कर प्रशासन से इस बात की अनुमति लेने हेतु ज्ञापन दिया जाये। जिसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल उपखंड अधिकारी श्री बाबू लाल जाट से मिला व उनको ज्ञापन सौपकर मांग करते हुए कुचामन के बाजार 10 जुलाई से आगामी आदेशो तक बाजार सुबह 8 बजे से 1 बजे तक खोलने की अनुमति मांगी। जिस पर उपखंड अधिकारी श्री बाबू लाल जाट ने आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर समस्त बाजार 1 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की । उपखंड अधिकारी महोदय ने बताया की आवश्यक सेवाएं अपने नियमित समयानुसार खलेगी।