सोशल सर्विस सोसायटी द्वारा कोरोना महामारी में कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान                        

नावा उपखंड मुख्यालय पर सोशल सर्विस सोसायटी नावा द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें सोसायटी द्वारा कोरोना काल की विषम परिस्थिति में अपनी जान की परवाह किए बगैर देशहित व मानवता की रक्षार्थ जनजागृति लाने व कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता लाने के साथ समाज को नई दिशा देने का काम किया । उन स्थानीय व आसपास के कर्मवीर पत्रकारों कोरोना योद्धाओं को सोसायटी द्वारा अपने तृतीय स्थापना दिवस पर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया । जिसके अंतर्गत 100 से अधिक गणमान्य नागरिकों का चयन किया गया उनमें से एक दर्जन से भी अधिक पत्रकारों का चयन किया गया जिसमें आॅनलाईन पत्रकार विशाल जैन का सोसायटी द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में चयन किया गया । गुरुवार को सोसायटी के संरक्षक सत्यनारायण लड्ढा व संस्थापक अध्यक्ष लुकमान शाह संयोजक तुलसीराम राजस्थानी प्रभारी सचिव मनोज गंगवाल प्रवक्ता अशोक पारीक अटल साहित्यकार राधेश्याम जोशी कालूराम मारवाल आदि द्वारा विशाल जैन को माला पहनाकर व प्रशंसा पत्र देकर जोरदार स्वागत सत्कार किया गया ।इस अवसर पर स्टूडेंट क्लब के संरक्षक मोतीराम मारवाल संयोजक बाबूलाल बरवड खेल प्रभारी दशरथ सिंह राठौड़ सांवरमल आदि उपस्थित थे ।