भारतीय सेना के जवानों के लिये नया दिशा निर्देश जारी

जिस तरह से वर्तमान में एंड्रोइड़ एप्स के जरिये डाटा चुराने की घटनाए सामने आ रही हैं जिसके चलते भारत सरकार ने अभी चाइना निर्मित 59 एप्स बेन कर दिये थे उसी क्रम में सूचनाओं को लीक होने से रोकने के संबन्ध में भारतीय सेना ने भी अपने जवानो के लिये निर्देश जारी किये है। भारतीय सेना के जवानों को अपने स्मार्टफोन से 89 मोबाइल ऐप डिलीट करने के लिए कहा गया है. गौर करने वाली बात यह है कि इनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्रू-कॉलर और टिक-टॉक जैसे लोकप्रिय ऐप भी शामिल हैं. सेना के सूत्रों से मिली इस जानकारी के मुताबिक सेना के जवानों से ऐसा इसलिए कहा गया है ताकि सूचनाओं के लीक होने की घटनाओं को रोका जा सके.

जवानों के लिए हाल ही में जारी किए गए निर्देशों में डेली हंट जैसे समाचार ऐप के साथ टिंडर, काउच सर्फिंग जैसे डेटिंग ऐप्स को हटाने के लिए भी कहा गया है. सेना ने इसके लिए 15 जुलाई तक की समयसीमा निर्धारित की है. यानी 15 जुलाई तक सेना के हर एक जवान को अपने-अपने स्मार्टफोन से बताए गए सभी 89 मोबाइल ऐप्स डिलीट करने होंगे.