कुचामन के गौ सेवकों को किया गो पुत्र सेना ने  कोरोना योद्धा के रूप में  सम्मानित

कुचामन में लोग डाउन से लगातार निरंतर चल रही गौ सेवा संकल्प यात्रा के कार्यकर्ताओं को गो पुत्र सेना ने सम्मानित किया है गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि आपकी सेवा सर्वोपरि है और निरंतर जारी है संस्था घायल वह बीमार गोवंश की सेवा में भी अग्रसर है ।

लॉकडाउन में गौ सेवक रवि भार्गव ने गौ सेवा संकल्प यात्रा के माध्यम से जन-जन को गौ सेवा से जोड़ा और संपूर्ण कुचामन व आसपास के क्षेत्र में गौ माता के लिए खाने और पानी की व्यवस्था जन सहयोग से उपलब्ध करवाई गोसेवक रवि भार्गव ने कहा आज यह सम्मान पूरे कुचामन का सम्मान है और उन सभी का धन्यवाद जो इस सेवा में निरंतर जुटे हुए हैं ।
कुचामन के अनिल काला , कैलाश बारिया , हेमराज दायमा , रूप सिंह राजपुरोहित , किशन भार्गव , अजय सारवान , चंद्रप्रकाश , रामदेव उपाध्याय , आदि गौ सेवक निरंतर गौ सेवा में लगे हुए हैं गो पुत्र सेना ने सम्मान देकर इन सबका हौसला बढ़ाया ।