चकिया -नगर में सक्रिय है चोरों का गिरोह, दिनदहाड़े तहसील परिसर से मोटरसाइकिल पर किया हाथ साफ,वाहन स्वामी के उड़े होश 

चकिया नगर में सक्रिय है चोरों का गिरोह, दिनदहाड़े तहसील परिसर से मोटरसाइकिल पर किया हाथ साफ,वाहन स्वामी के उड़े होश

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/चकिया- नगर स्थित तहसील परिसर में खड़ी एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल वाहन पर नगर में सक्रिय बाइक चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जब अपने काम से वापस आकर वाहन स्वामी ने बाइक की खोजबीन की तो बाइक नहीं मिली। जिस पर वाहन स्वामी द्वारा चकिया कोतवाली में तहरीर देखकर बाइक बरामद कराए जाने की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार इलिया थाना क्षेत्र के बेन गांव निवासी विकास कुमार द्विवेदी किसी काम से चकिया नगर स्थित तहसील में आए हुए थे और अपनी लाल और काला रंग की सुपर स्प्लेंडर बाइक खड़ी करके चले गए। इतने में ही नगर में सकरी बाइक चोरों के गिरोह द्वारा बाइक का लॉक तोड़कर मोटरसाइकिल गायब कर दी गई और जब विकास द्विवेदी अपने काम कर वापस लौटे तो बाइक गायब देख उनके होश उड़ गए उन्होंने तत्काल चकिया कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर देकर बाइक चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर बाइक बरामद कराए जाने की गुहार लगाई।

वही इस संबंध में कोतवाल रहमतुल्लाह खान ने बताया कि तहसील परिसर से शाम 4:00 बजे एक बाइक चोरी होने की वाहन स्वामी द्वारा लिखित तहरीर मिली है। छानबीन की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।