क्राइम ब्रांच की टीम को मिली बड़ी सफलता चंदौली- 25 हजार रुपये के शूटर इनामिया को क्राइम ब्रांच ने दबोचा,बनारस व चंदौली में था वांछित

क्राइम ब्रांच की टीम को मिली बड़ी सफलता

25 हजार रुपये के शूटर इनामिया को क्राइम ब्रांच ने दबोचा,बनारस व चंदौली में था वांछित

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

वाराणसी- चौबेपुर के कमौली में नहर की पुलिया के पास पिछले हफ्ते अधेड़ की हत्या करने वाले शूटर 25 हजार के इनामी अमन को क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। अमन पर बनारस के अलावा चन्दौली में भी कई मुकदमें दर्ज हैं। साल 2012 में साढ़े तीन लाख के लूटकांड में जेल जा चुका है।

कमौली में 29 जून को मुगलसराय के मड़िया गांव के राकेश श्रीवास्तव की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में अलीनगर थाना के ख्यालगढ़ निवासी पुनीत सिंह उर्फ गोपाल और चंदौली के कोतवाली थाना के श्योखर खुर्द निवासी बाबूलाल उर्फ पिंटू उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार कर गत शुक्रवार को पुलिस ने राकेश की हत्या का खुलासा किया था।

श्योखर निवासी शूटर अमन और साजिशकर्ता अलीनगर निवासी भगवान सिंह फरार थे। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और चौबेपुर पुलिस ने बलुआ पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडेय और थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने बताया कि अमन शूटर था। उसी ने हत्या की थी।