कुचामन शहर के मुस्लिम समाज ने उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी वह डॉ राव परिवार का जताया हार्दिक आभार

कुचामन सिटी।


कुचामन शहर के मुस्लिम समाज ने राजस्थान सरकार के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी व डॉ राव परिवार का हार्दिक आभार जताया।राजस्थान सरकार में उप मुख्य सचेतक वह नावा के वर्तमान विधायक विकास पुरुष महेंद्र चौधरी के अथक प्रयासों तथा समन्वयक दृष्टिकोण के फल स्वरुप कुचामन के मुस्लिम समाज ने आभार जताया। नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष फजलुर्रहमान कुरैशी ने बताया कि पूर्व कार्मिक पांचवा रोड स्थित संपूर्ण मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान की नव निर्माण की मांग पूर्ण हुई है। जिसके अंतर्गत उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने राज्य सरकार की शहरी सहभागी योजना के तहत पांचवा रोड स्थित मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान की नव निर्माण की कुल अनुमानित 25 लाख की राशि का 90% राजयांस हिस्सा राशि प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान कराई तथा शेष 10 % राशि डॉक्टर शकील अहमद राव ,डॉक्टर सलीम मोहम्मद राव ,डॉक्टर साबिर राव ने अपने स्वर्गीय पिता जी डॉक्टर शफी मोहम्मद राव ,एवं स्वर्गीय माता जी मुमताज बेगम की याद में मुस्लिम समाज को भेंट की है।
इस अवसर पर संपूर्ण मुस्लिम समाज के सभी वर्गों ने खुशी का इजहार किया तथा कांग्रेस कार्यकर्ता शेर खां ,हाजी जान मोहम्मद ,फजलुर्रहमान कुरेशी, मास्टर भंवर अली खान, मुनीम खान, इमदाद खान, मोहम्मद सलीम ,इमरान लीलगर, बुंदू न्यायरिया , अयूब तेली,ने दूरभाष पर उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी से बात कर संपूर्ण मुस्लिम समाज की तरफ से हार्दिक आभार व्यक्त किया।