लॉयन्स क्लब ने शुरु किया जागरुकता अभियान

लॉयन्स क्लब कुचामन सिटी द्वारा कोरोना बचाव के प्रति चलाए गए जन जागृति अभियान के तहत क्लब सदस्यों द्वारा बुधवार को सदर बाज़ार में व्यापारियों एवं दुकानदारों को जागरूक किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन श्याम सुंदर सैनी, बोर्ड ऑफ़ डाइरेक्टर श्यामसुंदर मंत्री, सचिव हेमराज पारीक, वरिष्ठ सदस्य श्यामसुंदर लोहिया, निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष रावका, निवर्तमान सचिव आशीष मंत्री, लॉयन संजय रावका,लायन मनोज लोहिया, लायन अंकित डालूका सहित कई लायन सदस्यों ने बाज़ार में घूमकर लोगों को कोरोना बचाव संबंधी जानकारी दी। कई दुकानदारों के मास्क लगाए हुए नहीं होने पर उन्हें उलाहना भी दिया तथा भविष्य में मास्क लगाकर ही दुकान में कार्य करने की सीख दी। जिन दुकानदारों एवं राहगीरों के मास्क लगाए हुए नहीं पाए जाने पर उन्हें मास्क वितरित किए गए। क्लब ने शहरवासियों का आह्वान किया है कि मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले, मुँह के हाथ नहीं लगाए, बार-बार हाथ धोएं तथा सेनेटाइजर का प्रयोग करें, किसी संदिग्ध व्यक्ति के संपर्क में आने की शंका होने पर गुनगुने पानी से नहायें, पीने के लिए गर्म पानी का प्रयोग करें तथा गरारे अवश्य करें। लॉयन श्याम सुंदर मंत्री ने आमजन का आह्वान किया कि कोरोना अभी ख़त्म नहीं हुआ है वरन तीसरी स्टेज पर है जो अत्यंत ख़तरनाक है। इससे बचाव के लिए सावधानी की निहायत ज़रूरत है।