रक्तदान शिविर एव कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न

दिनांक 7 जुलाई दिन मंगलवार को रक्तदान शिविर एव कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न

देवरिया हर साल के भांति इस साल भी हुआ रक्तदान काफी संख्या में पहुचे युवाओं ने किया रक्तदान इस कार्यक्रम में कुल 14 यूनिट रक्तदान हुआ,क्यो की ब्लड ब्लड बैंक द्वारा अगली डेट निर्धारित के साथ कुल 40 लोगो का फॉर्म फिलअप किया गया।

इस शिविर का शुभारंभ न्यायाधीश शिवेंद्र कुमार मिश्रा जी के द्वारा हुआ साथ मे सीएमएस छोटे लाल जी और पर्यवारण प्रहरी विजेंद्र राय लवली जी मौजूद रहे।

मौके पर न्यायधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र बोलते हुए कहा कि रक्त लेना ही नहीं बड़ा कार्य नहीं है, बल्कि उसे सही जगह और आम जनमानस तक पहुंचे ये सबसे बड़ा दायित्व है। ब्लड के अभाव में कभी किसी भी आम जनता को परेशानी ना हो इसके लिए हम लोग तत्पर हैं।

आनंद गंगा फॉर्मेसी नर्सिंग कालेज एवं योग इंस्टीट्यूट भटनी देवरिया के डाएरेक्टर कामिनी राय जी 6वां बार रक्तदान की, इस दौरान प्रवीण शास्त्री, रामवृक्ष यादव, गोल्डेन पांडेय, रविकान्त मणि त्रिपाठी, भुवन भाष्कर सिंह,राज सिंह पाल,अर्पणा यादव, विवेक वर्मा,सुंदर, सद्दाम हुसैन, राजेश सिंह बिटटू, विशाल, राजेश कुमार, विजेन्द्र राय(लबली),दीपांशु श्रीवास्तव, राज दिप सिंह, अंकित मणि त्रिपाठी, रंजीत मिश्रा, सोनल भारती, हिना खातून, सुमन चौरसिया, निधि मिश्रा, पुजा यादव, प्रांजली, सिन्धु, नेहा शर्मा,पंकज,प्रेम राव,प्रशांत मिश्रा, सहित और भी लोग अपना रक्त दान करते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिए।

रिपोर्टिंग बाई अवनीश शंकर राय