कुचामन लायन्स क्लब प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन

लॉयन्स क्लब कुचामन सिटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को तहसीलदार कुचामन सिटी को ज्ञापन सौंपकर अनलॉक2 की कडाई से पालना कराने तथा सोशल डिस्टेन्सिंग की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कार्रवाही करने का आग्रह किया है। क्लब अध्यक्ष लायन श्याम सुंदर सैनी, निवर्तमान अध्यक्ष ने लॉयन सुभाष रांवका, बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर श्याम सुंदर मंत्री, सचिव हेमराज पारीक सहित क्लब सदस्यों ने शहर में बढ़ रहे कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया है। ज्ञापन में लिखा गया है कि शिक्षा नगरी कुचामन सिटी अब तक कोरोना की चपेट से दूर थी लेकिन पिछले 2 दिनों में यहाँ अचानक कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या में अत्यधिक बढ़ोतरी हुई है। लॉकडाउन समयावधि में शहर में सोशल डिस्टेंग का अक्षरशः पालन हुआ था लेकिन अनलॉक-2 शुरू होते ही तो ऐसा लगा मानो लोग सोशल डिस्टेन्सिंग को भूल ही गए हो।
5 जुलाई को कुचामन सिटी में एक गर्भवती महिला की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई वहीं 7 जुलाई को पुनः विस्फोट हुआ तथा एक ही दिन में छह नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ सामने आए हैं। क्लब ने आग्रह किया है कि शहर में कोरोना के कारण स्थिति गंभीर हो, इससे पहले ही सोशल डिस्टेंसिंग की कडाई से पालना करवाई जाए तथा वर्तमान सिस्टम में परिवर्तन किया जाए ताकि शहरवासियों को इस महामारी से बचाया जा सके। लॉयन अध्यक्ष श्याम सुंदर सैनी ने बताया कि शहर के बाज़ारों में लोग बिना मास्क के दिखाई देते है। निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष रावका ने प्रशासन से आग्रह किया कि विवाह समारोह सहित अन्य आयोजनों, धार्मिक स्थलों तथा बाज़ारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाए।लॉयन सचिव हेमराज पारीक ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने से अब शिक्षा नगरी में विस्फोट की स्थिति बन गई है। बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर श्याम सुंदर मंत्री ने उपखण्ड अधिकारी को आश्वस्त किया कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के प्रचार प्रसार बाबत लॉयन्स क्लब प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने के लिए तैयार है। इस अवसर पर लॉयन मनोहर पारीक, लायन अमित सोनी, लॉयन मुकेश डालूका, लॉयन अनीष अजमेरा, लॉयन सुमित सोमानी, लॉयन मनमोहन अग्रवाल सहित कई लॉयन मेंबर मौजूद थे