सोशल सर्विस सोसाइटी ने इस तरह से मनाया स्थापना दिवस 

प्रतिवर्ष नावा सोशल सर्विस सोसायटी के द्वारा विशाल सामूहिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करते हुवे इस आयोजन को सुक्षम रुप से रखा गया कोरोना महामारी के बचाव हेतु सरकारी व सार्वजनिक स्थानों पर बैनर चिपका कर लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया गया। व चीन के द्वारा गलवान घाटी में हमारे सैनिकों पर धोखे से हमला करने पर विरोधस्वरूप में चाइना के उत्पाद का बहिष्कार करने के लिए सोसायटी के द्वारा अभियान का आगाज किया गया, जिसके तहत जगह-जगह बैनर लगाकर लोगों को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने व चाइना के सामान का बहिष्कार करने के लिए प्रेरित किया जाना है। सोसायटी के द्वारा कोरोना महामारी के उन योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया जिन्होंने इस महामारी में किसी न किसी रूप में सेवा देकर अपना योगदान किया। इस दौरान सोसाइटी ने कोरोना काल की विषम परिस्थिति में देश हित व मानवता की रक्षार्थ कार्य करने वाले कोरोना योद्धा तहसीलदार गुरुप्रसाद तवँर, भामाशाह एडवोकेट मोहन कुमावत,विभिन्न समाचार पत्रो के पत्रकारो के साथ ऑनलाइन संवाददाता विशाल जैन l मारवाड़ हॉस्पिटल डॉ पंकज गुप्ता, तुलसी राम दादरवाल , सहित कई गणमान्य नागरिको का नावा सोशियल सर्विस सोसाइटी के पदाधिकारीयों व सदस्यो द्वारा माला पहनाकर प्रशंसा पत्र देकर अभिनन्दन किया गया । इस अवसर पर सोसाइटी के संरक्षक सत्यनारायण लढा , संस्थापक व अध्यक्ष लुकमान शाह , संयोजक तुलसी राम राजस्थानी , साहित्यकार पण्डित राधेश्याम जोशी , प्रवक्ता अशोक पारिक अटल , स्टुडेन्ट क्लब के संरक्षक मोतीराम मारवाल , कालुराम मारवाल , फ्रेण्डस क्लब के अध्यक्ष मनोज गंगवाल , दिलिप टेलर आदि मोजूद रहे ।