जानलेवा हमले के 15-15 हजार के 3 इनामी अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

खबर अमेठी से है जहां थाना फुरसतगंज पुलिस द्वारा रुपये 15-15 हजार के 03 ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस, 01 मिस कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देश पर वांछित अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द थाना फुरसतगंज व भरत उपाध्याय थानाध्यक्ष जायस मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 85/20 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना फुरसतगंज में वांछित 03 ईनामिया अभियुक्त 1. नफीस उर्फ लल्लू पुत्र नसीम, 2. नसीम पुत्र रसूल, 3. जुनैद उर्फ कप्तान पुत्र नसीम को सोनारगांव सड़क के किनारे जर्जर कोठरी से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त नफीस ने बताया कि हमारी पुरानी दुश्मनी मो0 रफीक पुत्र मो0 नसीर नि0 तेंदुआ थाना फुरसतगंज से चली आ रही है। वह हमारे घर के सामने बांस कोठी पर कब्जा करना चाहता था । जिसका हमलोग पूर्व में विरोध किये थे तो उसने मेरे पिता व मुझे मारा पीटा था । इसी बात से नाराज होकर मैं, मेरे पिता नसीम व भाई जुनैद उर्फ कप्तान मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स यूपी 33 वी 9751 पर सवार होकर उसे जान से मारने की नीयत से बीते 23 जून को शाम को गांव की तरफ जाने वाली रोड पर रेलवे क्रासिंग से पहले घेरकर तमंचे से गोली मार दिये थे। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स यूपी 33 वी 9751 के कागज मांगने पर दिखा न सके । जिसे 207 में एमवी एक्ट में सीज किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त उक्त अभियोग में रुपये 15-15 हजार के पुरस्कार घोषित अपराधी हैं। विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

सी ओ गौरीगंज अर्पित कपूर ने मीडिया को बताया कि उक्त मामले में तीनों अपराधियों के ऊपर 15-15 हजार रूपए इनाम घोषित हुआ था जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। घटना को अंजाम देना भी स्वीकार किया है। आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नसीम के ऊपर गुंडा एक्ट जैसे गंभीर 6 मुकदमे व जुनैद के ऊपर 3 मुकदमे पहले से ही फुरसतगंज थाने में दर्ज हैं।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट