सीओ ने गोली चलने के पीछे बताई यह बात   *कल शाम चकिया कोतवाली क्षेत्र के गांव में  बच्चों में चल गई थी गोली 1 की हो गई थी मौत, चार थानों की फोर्स थी मौके पर तैनात

सीओ ने गोली चलने के पीछे बताई यह बात�

�*कल शाम चकिया कोतवाली क्षेत्र के गांव में �बच्चों में चल गई थी गोली 1 की हो गई थी मौत, चार थानों की फोर्स थी मौके पर तैनात

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चंदौली/शिकारगंज- चकिया कोतवाली अंतर्गत आने वाले शिकारगंज चौकी अंतर्गत आने वाले बलिया खुर्द गाँव में सोमवार की सायं 4 बजे �आपस में खेल रहे दो बच्चों ने कहा सुनी कर ली जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि एक 13 वर्षीय पिंचु कुमार ने अपने घर में रखी हुई �अवैध बंदूक उठा कर पास के ही पांचू राम के 12 वर्षीय पुत्र रवि कुमार को मार दिया जिसके बाद आसपास के बच्चे भाग गए वही मौके पर ही रवि कुमार की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया वही ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना तत्काल चकिया कोतवाली पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर अगली कार्रवाई में जुट गई है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है दूसरी ओर घटना के बाद बच्चे को गोली मारने वाले के परिजन अपने बच्चे सहित गांव से �फरार हो गए हैं। वह घटना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया सहित �चकिया कोतवाल रहमतुल्लाह खान, इलिया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी,शहाबगंज थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।

वहीं घटना के बाद रात में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया ने बताया कि बच्चों के आपसी विवाद में खेल खेल में गोली चल गई है हालांकि अभी इसकी पूरी पुष्टि नहीं की जा सकती पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर कैसे बच्चे की मृत्यु हुई है। हालांकि गोली मारने वाले बच्चे के परिजन फरार हैं उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

वही घटना की जानकारी जब एडीजी जून को हुई तो एडीजी जोन ने इस घटना के बाबत सही तरीके से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।