जिलाधिकारी के निर्देशों की उड़ी खुलेआम धज्जियां,चकिया-  बाबा जोगेश्वर नाथ धाम में केवल वीआईपी लोगों ने किया दर्शन- पूजन,सभी गेट थे बंद तो इनकी कहां से हो गई इंट्री,आईये जाने 

जिलाधिकारी के निर्देशों की उड़ी खुलेआम धज्जियां,�
बाबा जोगेश्वर नाथ धाम में केवल वीआईपी लोगों ने किया दर्शन- पूजन,सभी गेट थे बंद तो इनकी कहां से हो गई इंट्री,आईये जाने�

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चंदौली/चकिया- जहां एक तरफ श्रावण मास के पहले सोमवार के दिन देवालयों पर �श्रद्धालुओं की लगने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पहले से ही किसी को मंदिर में प्रवेश न कर के बाहर से ही दर्शन कराने की पूरी तैयारी की गई थी और हर जगह पर जिलाधिकारी द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन किया गया और किसी को मंदिर में प्रवेश नहीं लेने दिया गया तथा सभी लोगों ने इसका पालन करते हुए कोविड-19 के फैल रहे संक्रमण से बचने के लिए �सोशल डिस्टेंश का �पालन करते हुए पूजा अर्चना किया। लेकिन वही चकिया तहसील के अंतर्गत आने वाले हेतिमपुर गांव स्थित �सबसे बड़े शिवालय �बाबा जागेश्वर नाथ धाम में जिलाधिकारी के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए देखा गया। जहां की मंदिर में प्रवेश करने वाला प्रथम तथा द्वितीय व तृतीय को भी �बंद कर दिया गया था और �मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं द्वारा दूसरे गेट पर ही पूजा अर्चना किया जा रहा था और प्रसाद चढ़ाया जा रहा था। लेकिन वही कुछ क्षेत्र के वीआईपी लोगों की �मंदिर के पीछे बनाए गए एक छोटे से गेट से एंट्री करा कर और दर्शन कराया जा रहा था और उनसे गेट में एंट्री कराने के नाम पर मंदिर के पुजारी द्वारा दक्षिणा स्वरूप पैसा लिया जा रहा था। वही आपको बता दें कि जहां अन्य श्रद्धालु बाहर से दर्शन कर रहे थे और उनको बाबा जागेश्वर नाथ का दर्शन नहीं हो पाया लेकिन वहीं कुछ लोग अंदर एंट्री करके दर्शन ही नहीं बल्कि मंदिर परिसर में बैठकर रुद्राभिषेक भी कर रहे थे जहां सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया गया।

�इस बाबत मंदिर के पुजारी कैलाश नाथ गिरी �से पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा जिलाधिकारी महोदय से परमिशन लेकर मंदिर में अंदर प्रवेश कर दर्शन पूजन किया जा रहा है और रुद्राभिषेक किया जा रहा है।