उत्तर पश्चिमी रेलवे चलाएगा इन मार्गों पर भविष्य में ये ट्रेनें

रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) की तरफ से भी साफ हो गया है कि देशभर में अलग-अलग ज़ोन में निजी ट्रेनें चलाई जाएंगी, लेकिन किस जोन के हिस्से में कितनी ट्रेनें आएंगी ये अभी साफ नहीं हुआ है. उत्तर पश्चिम रेलवे जोन भी फिलहाल कुछ बोलना नहीं चाह रहा है. लेकिन, संभावित ट्रेनों की सूची का आंकड़ा सामने आया है. इसके तहत NWR में लगभग 20 ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव है.
NWR सीधे तौर पर तो ट्रेनों की सूची के बारे में बात नहीं कर रहा, लेकिन सूत्रों के अनुसार NWR के चारों मंडल से चलाई जाने वाली निजी ट्रेनों की संभावित सूची तैयार कर ली गई है. जो इस प्रकार है

1. अजमेर-मुंबई 17.50 घंटे 15.15 घंटे

2. जयपुर-मुंबई 17.55 घंटे 15.35 घंटे

3. अजमेर-दिल्ली 8.00 घंटे 6.25 घंटे

4. जयपुर-बेंगलुरू 44.00 घंटे 44.00 घंटे

5. जयपुर-जैसलमेर 12.30 घंटे 11.50 घंटे

6. जयपुर-वैष्णोदेवी 24.25 घंटे 17.15 घंटे

7. कोटा-अजमेर 7.00 घंटे 6.10 घंटे

8. जोधपुर-चेन्नई 43.40 घंटे 41.15 घंटे

9. जोधपुर-साबरमती 8.55 घंटे 8.40 घंटे

10. जोधपुर-दिल्ली 10.55 घंटे 10.30 घंटे

एक तरफ इन ट्रेनों का किराया अन्य ट्रेनों से अधिक रहेगा तो वहीं दूसरी तरफ इन ट्रेनों में दी जाने वाली हर सुविधा पर शुल्क लागू होगा।