डूंगरपुर नगरपरिषद् ने स्वच्छता और कोरोना संक्रमण के बचाव में मिसाल कायम की: मुख्यमंत्री

डूंगरपुर ।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि डूंगरपुर शहर में नगरपरिषद् की ओर से स्वच्छता और कोरोना संक्रमण के बचाव में पूरे राज्य की निकायों के लिए मिसाल कायम करते हुए अपने क्षेत्र में एक्स्ट्रा आर्डिनरी कार्य किये है। डूंगरपुर शहर में जो सफाई का कार्य हुआ है, वह बहुत श्रेष्ठ कार्य है। उन्होंने यह बात कोरोना वायरस कोविड-19 के दौरान स्वायत्त शासन विभाग द्वारा किये गये कार्यो के संबंध में समस्त स्थानीय निकायों के वर्तमान एवं गत बोर्ड के चुने हुये जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं सफाई कर्मियों के साथ विडियों कॉन्फ्रेंसिंग में कही।
विडियो कॉन्फ्रेंस में नगरपरिषद् सभापति के के गुप्ता ने कोरोना काल में डूंगरपुर नगरपरिषद् द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये गये कार्यो के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डूंगरपुर जिले में समस्त जनप्रतिनिधयों, प्रशासन, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा नगरपरिषद् ने एकजुटता दिखाते हुए कार्य किया इसका परिणाम रहा कि डूंगरपुर में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोक पाये। उन्होंने नगरपरिषद् के द्वारा करवाई गई स्क्रीनिंग, सेनेटाईजेशन, फूड एवं राशन सामग्री वितरण, मास्क वितरण, सफाई कर्मियों के द्वारा दिन रात की गई कड़ी मेहनत, शहर में जगह जगह हेण्डवॉश के लिए लगाये गये वॉश बेसिन, सेनेटाईजर टनल, जागरूकता कार्यक्रमों, प्रचार-प्रसार आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की । सभापति ने मुख्यमंत्री को कोरोना संक्रमण में उन्नति सिलाई केंद्र की महिलाओ द्वारा बनाए गए 1 लाख मास्क बनाने की बात भी कही । इस पर मुख्यमंत्री गहलोत ने सभी कार्यों को बेहतरीन ढ़ंग से करने हेतु बहुत अच्छा कार्य किया गया है, कहते हुए सराहना की। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि डूंगरपुर दौरे के दौरान मैने स्वयं ने हेलीकॉप्टर से डूंगरपुर की स्वच्छता और हरियाली को देखा है जो मन को भा गई। इसलिए डूंगरपुर को बार बार देखने की इच्छा हुई तो दो चक्कर लगाकर डूंगरपुर शहर की सुंदरता और स्वच्छता को देखा।मुख्यमंत्री गहलोत ने विडियों कॉन्फ्रेंस में नगरपरिषद् डूंगरपुर सफाई कर्मी दिनेश हरिजन से भी सीधा संवाद किया तथा कोरोना काल के दौरान किये गये कार्यो की जानकारी ली । उन्होंने समस्त स्वच्छता दूतों के द्वारा कोविड-19 के दौरान कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सराहना की।उन्होंने इस अवसर पर डूंगरपुर निकाय और सभापति को श्रेष्ठ कार्य के लिए बधाई भी दी। डूंगरपुर निकाय के सभापति ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए कहा की डूंगरपुर निकाय ने स्वच्छता के साथ जल संचय और वृक्षारोपण में भी ऐतिहासिक कार्य किए है,डूंगरपुर निकाय में 5 साल में 25 हजार वृक्ष लगाए है वहीं जल संचय में वॉटर हार्वेस्टिंग करके शहर का भूजल स्तर 20 फिट बढ़ाया है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डूंगरपुर निकाय ने पूरे राज्य में मिसाल कायम की है। वीडियो कॉन्फ्रेंस में डूंगरपुर से जिला कलेक्टर कानाराम,अतिरिक्त कलेक्टर के.पी,सिंह,उपसभापति फखरुद्दीन बोहरा,आयुक्त गणेशलाल खराड़ी सहित सफाई कर्मचारी मौजूद थे।