चकिया-दर्शनार्थियों पर कोरोना पड़ा भारी,इस बार तोड़ा रिकार्ड, देवालयो पर नहीं दिखी लोगों की भीड़,

दर्शनार्थियों पर कोरोना पड़ा भारी,इस बार तोड़ा रिकार्ड, देवालयो पर नहीं दिखी लोगों की भीड़,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया-क्षेत्र में स्थित हेतिमपुर बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर परिसर में कोविड-19 कोरोनावायरस जैसे गंभीर महामारी बीमारी के दृष्टिगत जहां एक तरफ भीड़ का जमावड़ा होता था चहल-पहल दिखता था वही आज दिन सोमवार को पहले सावन के मौके पर प्रशासन के सख्ती के बाद नहीं दिखा यहां किसी का जमावड़ा और ना ही दिखा यहां चहल-पहल नाही कोई दुकान खुला मिला व दर्शनार्थी आ रहे हैं मंदिर के द्वार पर ही जल दुग्धाभिषेक व पूजा पाठ कर रहे हैं वहीं सुरक्षा व्यवस्था में लगे हलके के चौकी इंचार्ज भूपेश कुमार कुशवाहा, व कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव सोशल डिस्टेंस का पालन करा रहे हैं वहीं मुख्य गेट पर ही सारी गाड़ियों को रोक दिया जा रहा है।