लॉयंस क्लब ने श्रद्धा पूर्वक मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव

शहर में लॉयन्स क्लब द्वारा रविवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस उपलक्ष्य में क्लब सदस्यों ने समीपस्थ ग्राम लिचाणां स्थित जन-जन की आस्था के केन्द्र बल्डा धाम जाकर संत शिरोमणी सीतारामदास महाराज का चरण पूजन कर आशीर्वाद लिया गया। श्रद्धालु क्लब सदस्यों ने करीब एक घण्टे तक महाराजश्री से धर्म चर्चा कर आशीर्वाद लिया। क्लब अध्यक्ष लॉयन श्यामसुन्दर सैनी, निवर्तमान अध्यक्ष लॉयन सुभाष रावका, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन श्याम सुंदर मंत्री, सचिव हेमराज पारीक ने महाराजश्री को पुष्पहार पहनाकर, शॉल ओढाकर, श्रीफल एवं फल भेंट कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष श्यामसुन्दर सैनी ने गुरु की महिमा अपरम्पार बताते हुए कहा कि गुरु के बिना ज्ञान असम्भव है। गुरु ही अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष रांवका ने कहा कि गुरु मानव का निर्माता है। ज्ञान के बिना मनुष्य पशु समान है। क्लब एडमिनिस्ट्रेटर श्यामसुन्दर मंत्री ने कहा कि गुरु की प्रेरणां से आत्मा चैतन्यमयी बनती है। गुरु भवसागर से पार पाने में नाविक का दायित्व निभाते है, लिहाजा गुरु का स्थान सर्वश्रेष्ठ है। गुरु हितचिंतक, मार्गदर्शक, विकास प्रेरक एवं विघ्नविनाशक होते हैं। क्लब सचिव हेमराज पारीक ने कहा कि गुरु का जीवन शिष्य के लिये आदर्श बनता है, उनकी सीख जीवन का उद्देश्य बनती है। जो अंधकार में दीप, समुद्र में द्वीप, मरुस्थल में वृक्ष और हिमखण्डों के बीच अग्नि की उपमा को सार्थकता प्रदान कर सके, वह गुरु है। इस अवसर पर बल्डा बालाजी धाम के संत सीतारामदास महाराज ने लॉयन्स क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि निःसंदेह संस्था सेवा एवं संस्कार के नेक कार्य कर रही है। इस अवसर पर युवा नेता विजेन्द्रसिंह भांवता, कोलकाता प्रवासी भंवरलाल खण्डेलवाल पदमपुरा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि बल्डा धाम लिचाणां पर प्रतिवर्ष गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में मेले का आयोजन होता है। पन्द्रह हजार से अधिक श्रद्धालु प्रतिवर्ष गुरुदेव के दर्शनार्थ आते है लेकिन इस बार महाराज ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर घर पर ही गुरु पूजन करने तथा गुरु का आत्म स्मरण करने के निर्देश दिए थे।