नारी आत्म निर्भर तो भारत आत्मनिर्भर के संकल्प के साथ महावीर इंटरनेशनल ने किये आज के सेवा कार्य

राजस्थान सरकार द्वारा महिला वर्ग बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न महिला शिक्षा स्वास्थय सामाजिक राजनीतिक जागृति के साथ साथ आर्थिक उन्नति महिला संबलीकरण को ध्यान में रख कर हमारे शहर कुचामन में निर्धन वर्ग कि महिलाओं द्वारा ग्रहणी व मातृछाया के नाम से दो समुह 2013 मे प्रारम्भ हुए इन महिलाओं को सम्बल प्रदान करने हेतु महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा दिनांक 5/7/20 को सुबह 9 बजे जैन स्कुल पलटन गेट पर नारी चेतना निर्भयता स्वयं सहायता समुह को समयबद्ध प्रोत्साहन हेतु एक आयोजन किया गया जिसमें सर्व प्रथम महावीर भगवान फोटो पर जोन सचिव वीर सुभाष पहडिया वीर अध्यक्ष कैलाश चन्द पांड्या युवा अध्यक्ष आनन्द सेठी वीरा अध्यक्षा सुनीता गंगवाल ग्रहणी समुह कि अध्यक्षा श्रीमती कमला देवी वीर रतन मेघवाल व श्रीमती गुलाब देवी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया संस्था की सदस्यों वीरा सरोज पाटनी, विजयकोर बिडसर, कोमल गंगवाल, ने प्रार्थना वाचन कि, प्रार्थना के पश्चात सभी वक्ताओं ने आत्मनिर्भर पर अपने विचार रखे, ग्रहणी मातृछाया ग्रुप के सभी सदस्यों का तिलक माला व मास्क देकर स्वागत किया गया l दो जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन दी गई साथ ही वृक्षारोपण सहयोगी जीवदया सहयोगी नरेन्द्र पहाड़िया, राजेश अग्रवाल, महेश लढा, वीर अशोक गंगवाल, सुरेश सत्यनारायण अग्रवाल, वार्डन गजेन्द्र सिंह का भी स्वागत किया, कार्यक्रम मे वीर सुरेश, वीर प्रदीप गंगवाल, वीर अजित वीर आकाश पहाड़िया, वीर किशोर सेवदा, संदीप पांड्या, वीर तेजकुमार बडजात्या, वीर पंकज काला, वीर अशोक अजमेरा, प्रदीप अजमेरा, वीर पवन मंडा, वीर रामावतार गोयल, वीर सुनील पाटनी ने सहयोग किया मंच संचालन वीर ओमप्रकाशजी सेन ने किया।

जीवदया सेवा के क्रम में आज 101वें दिन के चारा सहयोगी श्रीमती गुणमाला देवी कमलकुमारजी पांड्या व सेवदा परिवार श्रीमती मीरा, गुड़ी, वीर निर्मल, उमंग, आयुषी, गुनगुन, अरिहंत, एवी, इशु, लब्धी, वीर महावीर पांड्या कुचामन व श्रीमती ममता- प्रदीप कुमार, श्रीमती सुषमा- अमित अजमेरा जयपुर ने गोमाता को चारा गुड पानी कुत्तों को बिस्कुट पक्षियों को दाना खिला कर जीवदया सेवा का लाभ लिया सचिव वीर नंद किशोर बिडसर ने धन्यवाद ज्ञापित किया